कोरोनावायरस: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है और कोविड-19 का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों ने पाबंदियां लगानी शुरू कर दी है और इसको लेकर लोगों को डर सताने लगा है। इसी बीच एक ट्विटर यूजर ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू से पाबंदियां ना लगाने की अपील की तो उन्होंने जवाब दिया और कहा कि चिंता मत करो भाई, तुम नहीं मरोगे।
क्या है पूरा मामला और क्यों केंद्रीय मंत्री ने कही ऐसी बात?
दरअसल, हाल ही में केंद्रीय कानून किरेन रिजिजू ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वे अरुणाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के बीच अपनी गाड़ी को धक्का लगाते दिख रहे थे। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लोगों को सलाह दी और लिखा कि तवांग के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है और पर्यटक यहां की उचित जानकारी लेने के बाद ही आएं। उनके ट्वीट पर आशीष सिंघवी नाम के एक यूजर ने ऐसी बात लिख दी कि किरेन रिजिजू को रिप्लाई देना पड़ा।
Advise to tourists visiting Tawang in Arunachal Pradesh at this point of time. It is reported heavy snow fall between Baishakhi, Sela Pass and Nuranang. Pls get proper information before you move because the road is extremely dengerous to drive and temperature goes down to -25 ! pic.twitter.com/sLYM9aF4Fh
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 26, 2021
ट्विटर यूजर ने की पाबंदियां ना लगाने की अपील
किरेन रिजिजू पोस्ट पर कमेंट करते हुए आशीष सिंघवी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘सर, जो कुछ भी हो. मैंने अरुणाचल के लिए अपने टिकट पहले ही बुक कर लिए हैं, कोई प्रतिबंध नहीं लगाइएगा। मारेगा तो मरेगा, लेकिन ट्रिप यात्रा नहीं होगी।
Don't worry brother, you won't die. Have fun and enjoy your trip to Arunachal Pradesh. I'm just giving an advisory for everyone's safety. https://t.co/skqJsYGf8Y
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 29, 2021
खुद गाड़ी को धक्का देते दिखे थे किरेन रिजिजू
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हो रही भारी बर्फबारी के बीच कानून मंत्री किरेन रिजिजू का काफिला फंस गया था। इसके बाद किरेन रिजिजू ने खुद अपनी गाड़ी को धक्का देकर बाहर निकाली थी, जिसका वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर पर शेयर किया था।
Ayush Unnikrishnan is a good-natured individual who hails from Jamshedpur in the Indian state of Jharkhand. He had finished his secondary education at the Dav Public School in Bistupur, which is located in Jamshedpur. Currently, he is a student at National University of Study & Research in Law, Ranchi . In addition to his studies, he works at Mashal News as a reporter and anchor.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!