इलाके के पिछड़ेपन को दूर करने अभिभावक बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य व पोषण पर दें विशेष महत्व
विश्व माहवारी स्वच्छता सप्ताह के दौरान मासिका महोत्सव के माध्यम से माहवारी स्वच्छता व महिला स्वास्थ्य के प्रति फैलाई गई जागरूकता
व्यापक जागरूकता हेतु गर्मी छुट्टियों के बाद गुड़ाबांधा, डुमरिया के उच्च विद्यालयों में शिक्षा, स्वास्थ्य व जेंडर पर कार्यशालाये आयोजित करने की है योजना, कार्यशाला हेतु 9470381724 पर करें संपर्क
गुड़ाबांधा / जमशेदपुर,: गुड़ाबांधा प्रखण्ड पूर्वी सिंहभूम जिले का सबसे सुदूरतम प्रखण्ड है, जो झारखंड का सीमावर्ती क्षेत्र भी है, जो उड़ीसा से सटा हुआ है। जिला मुख्यालय जमशेदपुर से तकरीबन 90 किलोमीटर दूर स्थित गुड़ाबांधा आज भी बुनियादी जागरूकता व विकास की आस देख रहा है। दूर दराज के इलाकों में गर्मी की छुट्टियों के दौरान जब स्कूल बंद होते है, तब बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखना एक बड़ी चुनौती होती है।
गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने से पहले अभिभावकों व बच्चों को शिक्षा व माहवारी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गुड़ाबांधा प्रखण्ड स्थित सिंहपूरा पंचायत के चाकसोल, तरासपूर व सिंहपूरा गांवो में दो दिवसीय मासिका महोत्सव का आयोजन किया गया। उक्त गांवों में महिलाएं बांस के सामान, खेतों में मजदूरी व जंगलों से महुआ चुनकर अपना जीवन-यापन करती हैं।
इलाके के पिछड़ेपन को दूर करने में बच्चों की शिक्षा ही एकमात्र विकल्प -तरुण कुमार
कार्यक्रम के दौरान झारखंड के पैडमैन के नाम से जाने जाने वाले निश्चय फाउंडेशन के संस्थापक तरुण कुमार ने अभिभावकों से अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष महत्व देने का आग्रह किया । बताया, ‘इलाके के पिछड़ेपन को दूर करने में बच्चों की शिक्षा ही एकमात्र विकल्प है। अगर हम आज से ही अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति अपनी जबाबदेही तय करेंगे, तब ही आगे वाले पाँच-दस सालों में बदलाव नज़र आएगा। उदाहरण स्वरूप चाकसोल गाँव की छात्रा पुर्णिमा माहली की कहानी अभिभावकों को सुनाई गयी, पूर्णिमा के पिता मजदूर है, लेकिन पुर्णिमा ने कड़ी मेहनत करते हुये पहले पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी की, उसके बाद बीएड की पढ़ाई कर शिक्षिका बनने का सपना देख रही है।’
बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण पर भी विशेष ध्यान देने की भी आवश्यकता
कार्यक्रम में बताया गया कि बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के साथ साथ बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य में माहवारी के प्रति अपनी शर्म को तोड़ना व स्वच्छता के सही साधनों का उपयोग करना अहम है। इस दौरान बच्चियों व महिलाओं को को विस्तार से गुड टच, बैड टच, माहवारी प्रबंधन साधनों के उपयोग, माहवारी स्वच्छता से जुड़े विज्ञान, पीरियड ट्रैकर के उपयोग, बीमारियों व उससे बचने के उपायों, माहवारी से जुड़े सामाजिक मिथकों पर विस्तार से चर्चा कर उनके मन की कई भ्रांतियां दूर करने की कोशिश की गई।
सहयोग जुटाकर अभियान चलाने की कोशिश
विभिन्न गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल लगभग 70 बच्चों व महिलाओं को पर्यावरण अनुकूल सैनिटरी पैड व जागरूकता हेतु मेंसट्रूपीडिया कॉमिक्स, जागरूकता पर्चियां भी दी गयी। सामाजिक संस्था निश्चय जनभागीदारी से सुदूर इलाकों के बच्चों के बेहतरी हेतु सहयोग जुटाकर अभियान चलाने की कोशिश करती है। कार्यक्रम में वितरण हेतु पर्यावरण अनुकूल सैनिटरी पैड जागृति फ़ाउंडेशन, पुणे की स्वानंदी रथ जी के द्वारा डोनेट किया गया था। वहीं मेंसट्रूपीडिया कॉमिक्स वी द चेंज, नई दिल्ली की फरहीन नाज़ जी के द्वारा मुहैया करवाया गया है। वही कार्यक्रम को सफल बनाने मे गुड़ाबांधा के सामाजिक कार्यकर्ता सुदाम हेंब्रम व ट्राइबल पैडमैन बैद्यनाथ हाँसदा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
सुदूर प्रखण्ड में रहनेवाले किशोर किशोरियों के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य व जेंडर की बेहतर जागरूकता हेतु गर्मियों की छुट्टियों के बाद गुड़ाबांधा व डुमरिया के उच्च विद्यालयों में लगातार कार्यशालाये आयोजित करने की योजना है। विद्यालयों में कार्यशालाये आयोजित करने हेतु 9470381724 पर संपर्क किया जा सकता है।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!