
पोटका के सानग्राम में विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर सेनेटरी पैड का सुरक्षित निपटान की अपील
जमशेदपुर। सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन( युवा) के तत्वावधान में पोटका प्रखंड के सानग्राम पंचायत भवन में विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का संचालन गर्ल्स फर्स्ट फंड परियोजना की प्रोजेक्ट कॉ ऑर्डिनेटर ज्योति पिंगुवा ने किया। इस कार्यक्रम में सानग्राम पंचायत के मुखिया अभिषेक सरदार, किशोरियां एवम महिलाओं ने भाग लिया। विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस का उद्देश्य है कि माहवारी, माहवारी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाना।
माहवारी के दौरान आने वाला खून साफ और अच्छा होता है
माहवारी दिवस को पांचवें महीने के 28वें दिन को इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि माहवारी का चक्र प्रायः लगभग 28 दिनों का होता है और हर महीने लगभग 5 दिनों का होता है। इसलिए इस तारीख को विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। किशोरियों एवं महिलाओं को माहवारी क्यों होता है और जब होता है तो अपने आपको कैसे स्वच्छ और स्वस्थ रहना है, इसकी जानकारी दी गई। बताया गया, “माहवारी प्राकृतिक है। माहवारी के दौरान आने वाला खून साफ और अच्छा होता है। माहवारी के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए।
समुदायों की माहवारी संबंधित उत्पादों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करना एवं माहवारी चक्र और प्रजनन स्वास्थ्य की सही जानकारी तक पहुंच बनाना। किशोरियों एवं महिलाओं को खुद को स्वस्थ्य रखने के साथ साथ अपने आसपास के वातावरण को भी साफ सुथरा रखना जरूरी है इसलिए इस्तेमाल किए हुए सेनेटरी पैड को इधर-उधर और तालाब में न फेंकें। सुरक्षित निपटान करें।”
…ताकि माहवारी होने से शर्मिंदगी महसूस न करनी पड़े
सानग्राम के मुखिया अभिषेक सरदार ने कहा कि इस्तेमाल किए पैड को तालाब में फेंकने से पानी दूषित हो जाता है और उससे शरीर में खुजली एवं अन्य बीमारी भी होती है, इसलिए गाँव, पंचायत एवं आंगनवाड़ी में इंसिनेटर लगवा दिया जायेगा, ताकि किशोरियां तथा महिलाएं खुद को स्वस्थ एवं स्वच्छ रख सकें। किशोरी व महिलाएं अपने अपने घरों में माहवारी को लेकर चर्चा करें, ताकि यह आम बात हो जाए और किशोरी व महिलाओं को माहवारी होने से शर्मिंदगी महसूस न करनी पड़े ।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ‘युवा’ की कार्यकर्ता रिला सरदार, अबंती सरदार, कपरा मुर्मू और किरण सरदार ने सहयोग किया।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!