पानी की किल्लत के कारण लोगों को हो रही परेशानी
आदित्यपुर वार्ड नंबर 32 में जल संकट गहरा गया है और इसको लेकर आज सोमवार को वहां के निवासियों का प्रनिधिमंडल नगर निगम के प्रशासक से मिला और एक ज्ञापन सौंपा। उक्त ज्ञापन में पानी की किल्लत के कारण लोगों को हो रही परेशानियों को बयां करते हुए कहा गया है कि वार्ड नं. 32 में पेयजल की समस्या से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। दिन-रात पानी की समस्या से परेशान रहते हैं। कभी-कभार नगर निगम के टैंकर आ जाने से राहत मिलती है, लेकिन वह भी निर्धारित समय पर नहीं मिल पाता है।
आदित्यपुर में सबसे ऊंचा स्थान वार्ड 32 का है
आदित्यपुर में सबसे ऊंचा स्थान वार्ड 32 का है। पहाड़ी क्षेत्र पर होने के कारण भी संभवत सभी बोरिंग लगभग सुख गए हैं। पानी के मामले में इस वार्ड को सूखा क्षेत्र घोषित किया जा सकता है। वहां के लोग नगर निगम द्वारा मिलने वाले टैंकर के ऊपर ही आश्रित रह गए हैं और यह महसूस कर रहे हैं कि नगर निगम भी टैंकर द्वारा पेयजल आपूर्ति करने पर असमर्थ है। पूर्व में पीएचडी पेयजल विभाग के द्वारा सप्लाई वाटर द्वारा जो दो वक्त मिलता था, वह अब एक वक्त ही चालू होता है और वह भी चंद लोगों को ही मिल पाता है, जिसके कारण जो भी हो लोगों को पानी चाहिए, चाहे जिस प्रकार संभव हो।
ज्ञापन में घर-घर नल जल योजना के तहत नया कनेक्शन जिन घरों में दिया गया है उसे पेयजल विभाग द्वारा पुराने पाइपलाइन को जोड़ दिए जाने का अनुरोध किया गया है, ताकि सभी को सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति हो सके।
प्रतिनिधिमंडल में वार्ड नं. 32 के लोगों में मुख्य रूप से विष्णु देव गिरी, मुकेश चौधरी, अजय ठाकुर, विशाल कुमार, भरत प्रसाद, मनोज पंडित, अनिल कुमार, राकेश रंजन चौधरी, आयुष पाण्डेय आदि की शामिल रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!