भारत स्काउट्स एंड गाइड्स सेंटर, साकची में आदिबासि कुड़मि समाज की प्रेस कांफ्रेंस
आदिबासि कुड़मि समाज की एक प्रेस कांफ्रेंस आज 26 मई को भारत स्काउट्स एंड गाइड्स सेंटर, साकची में आयोजित हुई। इसमें केंद्रीय अध्यक्ष प्रसेनजीत महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 21 फरवरी 2024 को गृह मंत्री, भारत सरकार के नाम गृह मंत्रालय में संगठन द्वारा कुड़मालि भाषा से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर एक ज्ञापन दिया गया था। इसके प्रतिउत्तर में विगत 09 अप्रैल 2024 को गृह मंत्रालय द्वारा पत्र जारी किया गया है, जिसमें कुड़मालि भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल किये जाने की मांग पर विचार किये जाने की बात कही गई है।
नई सरकार से संगठन की सभी मांगों के जल्द क्रियान्वयन की दिशा में ठोस पहल का भरोसा
इसके अलावे जनगणना में कुड़मालि भाषा कोड लागू किये जाने की मांग को आरजीआई में जनजातीय भाषा का दर्जा दिए जाने की मांग को आदिवासी मंत्रालय में, कुड़मालि एकेडेमिक व कल्चरल बोर्ड के गठन की मांग को शिक्षा मंत्रालय में एवं अन्य मांगों को भी संबंधित विभाग में अग्रेषित कर दिया गया है। इसके लिए उन्होंने गृह मंत्रालय का आभार जताया है। साथ ही प्रसेनजीत महतो ने इस प्रेस वार्ता के माध्यम से आगामी 04 जून को देश में बनने वाली नई सरकार को अग्रिम बधाई दी और आशा व्यक्त की, कि नई सरकार संगठन की सभी मांगों के जल्द क्रियान्वयन की दिशा में ठोस पहल करेगी. इसके अलावे उन्होंने देश में जनसंख्या वृद्धि के कारण उपजी व्यापक समस्याओं के निदान हेतु जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की भीअपील की।
राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषाओं के सर्वेक्षण में कुड़मालि भाषा को लेकर गड़बड़ी की शिकायतें
उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में झारखंड राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषाओं के सर्वेक्षण में पूर्वी सिंहभूम जिला सहित कई अन्य जिलों में कुड़मालि भाषा को लेकर गड़बड़ी की शिकायतें आ रही हैं। शिक्षा विभाग से उन्होंने इस मामले पर निष्पक्ष रूप से ध्यान देने का आग्रह किया है। साथ ही समाज के लोगों से भी अपील की है कि गाँव स्तर पर स्वत: सतर्क रहें और अपने आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए मातृभाषा कुड़मालि को हर स्कूल में लागू करवाने की कवायद करें। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर प्रमाण सहित हमसे सीधे संपर्क करें।
आज की इस प्रेस कांफ्रेंस में उक्त के अलावे मुख्य रूप से केंद्रीय संयुक्त सचिव रामबिलास महतो, पूर्वी सिंहभूम जिला संयोजक सुधांशु महतो, सह संयोजक प्रकाश महतो, सरायकेला-खरसवां जिला संयोजक मनोज महतो, अजय महतो, जयदेव महतो, फुलचाँद महतो, किरतन महतो आदि मौजूद थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!