68 दिव्यांग मतदाताओं से 57 मतदाताओं के द्वारा होम वोटिंग की गई है
सरायकेला:- जिले में शत-प्रतिशत मतदान करवाने को लेकर 08-रांची लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए होम वोटिंग की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। ज्ञातव्य है कि 08-रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 50-ईचागढ़ विधानसभा सभा क्षेत्र में वैसे मतदाता जिनकी उम्र 85 प्लस है व दिव्यांग मतदाता जो चलने फिरने में असमर्थ हैं उन्हें भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से 12-D फॉर्म के माध्यम से घर मे ही मतदान कराने की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। इसी कड़ी में 15 मई से ही 50-ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में होम वोटिंग की प्रक्रिया प्रारंभ है, जिसमें विगत 17 मई तक 85 वर्ष या उससे अधिक आयु के चिन्हित 76 मतदाताओं मे 68 मतदाताओं नें मतदान किया, वहीं चिन्हित 68 दिव्यांग मतदाताओं से 57 मतदाताओं के द्वारा होम वोटिंग की गई है।
08-रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन सम्बन्धित कार्य हेतू प्रतिनियुक्त कर्मियों नें पोस्टल बैलेट से किया मतदान
एन.आर.प्लस टू उच्च विद्यालय में 08-रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आगामी 25 मई 2024 को मतदान निर्धारित है। सम्बन्धित क्षेत्र के निर्वाचन कार्य हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मियों का पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोटिंग की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है, जिसके लिए रांची लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनियुक्त 1905 पदाधिकारी/कर्मियों में 17 मई तक 1200 लोगों के द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया गया। वहीं अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र से प्रतिनियुक्त पदाधिकरी कर्मियों में 17 मई तक पांचवा चरण में चतरा से 19 में 15, हज़ारीबाग- 41 में 16 तथाकोडरमा लोकसभा क्षेत्र से 25 में 13 लोगो नें पोस्टल बैलेट से मतदान किया। वही छठे चरण के लिए जमशेदपुर से 453 में 322, गिरिडीह 37 में 25 तथा धनबाद लोकसभा क्षेत्र से 60 में 48 लोगो नें पोस्टल बैलेट से मतदान किया।
उप विकास आयुक्त, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी नें पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया मतदान
एन.आर प्लस टू हाई स्कूल सरायकेला में 08-रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 50-ईचागढ़ विधानसभा सभा क्षेत्र में मतदान हेतू प्रतिनियुक्त पदाधिकारी कर्मियों का पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया सुचारु रुप से संचालित है, इसी कड़ी में आज उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरतियार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गौतम प्रसाद साहू तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी उत्तम कुमार के द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया गया। इस कड़ी में उप विकास आयुक्त नें 50-ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के समस्त मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़ कर भाग लेने तथा अपने आस-पास के लोगो को भी प्रेरित करने कि अपील की गई।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!