चानकु महतो का नारा था ‘आपोन माटी आपोन दाना, पेट काटी नाय देब खजाना’
गोड्डा सदर प्रखंड अंतर्गत रंगमटिया स्थित स्मारक पर बुधवार को हूल फाउंडेशन के तत्वावधान में हूल क्रांतिवीर शहीद चानकु महतो के 168वें शहादत दिवस पर उन्हें फूल, माला, धूप अगरबत्ती, तेल, पानी लेकर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। हूल फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष संजीव कुमार महतो ने कहा कि चानकु महतो का जन्म 09 फरवरी 1816 को रंगमटिया गाँव में हुआ था. इनके पिता का नाम कारू महतो. माता का बड़की महताइन था. चानकु महतो ने संथाल हूल (1855-56) में सिद्धो कान्हू को नेतृत्वकर्ता मानते हुए विद्रोह का समर्थन किया था. चानकु महतो का नारा था ‘आपोन माटी आपोन दाना, पेट काटी नाय देब खजाना’.
अंग्रेजों द्वारा सरेआम राजकचहरी के समीप कझिया नदी के किनारे एक पेड़ पर फांसी से उनको लटका कर मार दिया गया
15 मई 1856 को अंग्रेजों द्वारा सरेआम राजकचहरी के समीप कझिया नदी के किनारे एक पेड़ पर फांसी से उनको लटका कर मार दिया गया। पूर्व जिला परिषद देवेन्द्र कुमार महतो ने हूल फाउंडेशन के निर्णय का समर्थन करने की बात कही। सामाजिक कार्यकर्ता शिवेन्द्र सिंह ने कहा कि चानकू महतो हूल फाउंडेशन की ओर से ‘जोहार भारत’ पत्रिका का नामकरण किया गया है. फाउंडेशन को आगे बढ़ाने में उन्होंने हरसंभव समाज को सहयोग करने का वादा किया। समाजिक कार्यकर्ता शेखर मंडल ने कहा कि हूल फाउंडेशन की तरफ से जोहार भारत पत्रिका के नामकरण के साथ-साथ https://hulfoundation.qeyeq.com/ वेवसाइट लंच किया गया है. यह बहुत ही गर्व का विषय है. इस पत्रिका को सभी समुदाय के लोग पढ सकते हैं.
‘जोहार भारत’ पत्रिका झारखंड की सभी क्षेत्रीय भाषाओं में छापे जाने की वकालत
कुड़मी विकास मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार महतो ने ‘जोहार भारत’ पत्रिका झारखंड की सभी क्षेत्रीय भाषाओं में छापे जाने की वकालत की और कहा कि इससे सभी समुदाय के लोग बढ़-चढ़कर मदद करने के लिए आगे आयेंगे और आर्थिक सहायता करेंगे।
मौके पर हूल फाउंडेशन के किशोर कुमार महतो, पूर्व मुखिया संजय महतो, डॉ. बिनोद कुमार सिंह, बजरंग महतो, चन्द्रशेखर आजाद, रामविलास महतो, विष्णु महतो, कुमर अंसारी, संजय महतो, नीरज कुमार सिंह, गोविन्द प्र0 महतो, भरत महतो, प्रवीण कुमार, गौतम कुमार महतो, लालजी महतो, मनीष महतो, रमेश महतो, अजय डुंगरीआर , उदय महतो, मुन्ना महतो, दयानंद महतो, हरेन्द्र महतो, कुन्दन महतो समेत सेकड़ों लोग उपस्थित थे।
क्या #kudmi को मिलने वाला है आदिवासी का दर्ज़ा ? Kudmi St Inclusion | kya Mahto Adivasi haiii ?
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!