सड़क निर्माण कराने की मांग
11 मई- पोटका प्रखंड अंतर्गत सिदिरसाई हॉल्ट के दोनों छोर के सड़क में बड़े – बड़े गड्ढे और पत्थर निकले सड़क पर सिदिरसाई हॉल्ट आने – जाने वाले यात्रियों व ग्रामीणों को बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। सिदिरसाई हॉल्ट में रात्रि के समय भी यात्री ट्रेन रुकती है रात के समय राहगीरों को इस सड़क पर आवागमन करते समय कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। उक्त हाल्ट हो कर रात दिन सैकड़ों यात्री गुजरते हैं।
सीमावर्ती मुख्य सड़क 12 किलोमीटर कोवाली से सिदिरसाई हॉट होते हुए तीरिंग घाटी तक
ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि झारखंड एवं उड़ीसा राज्य का सीमावर्ती मुख्य सड़क जो 12 किलोमीटर कोवाली से सिदिरसाई हॉट होते हुए तीरिंग घाटी तक पांच पंचायत कोवाली , टांगराईन , चाकड़ी , रसुनचोपा एवं हेंसड़ा के कोई गांव को जोड़ते हुए जाती है। विशेष कर सिदिरसाई रेलवे हाल्ट बनने के पश्चात दोनों राज्यों के व्यवसाय- वाणिज्य एवं यातायात की उपयोगिता दिनों दिन बढ़ती जा रही है। प्रतिदिन उक्त रेलवे लाइन से चार यात्री ट्रेन आवागमन करती है। दुर्भाग्य की बात यह है कि उपरोक्त सड़क बरसात के मौसम में उबड -खाबड़ गड्ढे नुमा आकृति एवं कीचड़ से भर जाता है फलस्वरुप यात्रियों एवं आम जनता को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
मंत्री बन्ना गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई करते हुए…
पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पात्रो कहते हैं कि उक्त सड़क निर्माण को लेकर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के समक्ष कोवाली पंचायत भवन में आयोजित जनसुनवाई में जोरदार तरीके से मांग उठाई गई थी । फलस्वरूप मंत्री बन्ना गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले के उपायुक्त के नाम पत्र लिखकर शीघ्र सड़क निर्माण करने को कहा। साथ ही साथ स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो ने भी उपायुक्त को पत्र लिखकर कर पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के मांग को पूरा करने को कहा लेकिन आज तक सड़क निर्माण नहीं हुआ।
पंचायत के उप मुखिया श्रीमती शुकुरमणि सरदार व वार्ड सदस्य जयराम सरदार कहते हैं हम सभी पंचायत प्रतिनिधियों का दायित्व बनता है आम जनता की मांग को प्रखंड एवं जिला में पहुंचाना हम लोग अपना दायित्व बखूबी से निभायें हैं। अब प्रशासन का कर्तव्य बनता है कि सड़क को शीघ्र बनाये।
समाज के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता भोलानाथ सरदार एवं सिदिरसाई गांव के ग्राम प्रधान सुख मोहन सरदार कहते हैं एक पीढ़ी गुजर गया यह सड़क जैसा के तैसा ही है। ऐसे तो जर्जर हालात के कारण जन प्रतिनिधि इस सड़क से नहीं गुजरते मगर चुनाव प्रचार के समय जरूर गुजरते हैं। बहुत प्रयास करने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं होना दुर्भाग्य की बात है। चुनाव के समय इसका जवाब दिया जाएगा।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!