स्क्रूटनी 7 को और नाम वापसी 9 मई तक
लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जमशेदपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र हेतु नामांकन की अतिथि तिथि 06 मई 2024 तक कुल 32 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी अनन्य मित्तल के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया । स्क्रूटनी की तिथि 07.05.2024 तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 09.05.2024 निर्धारित है ।
नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी एवं दल
1. महेश कुमार, राइट टू रिकॉल पार्टी
2. बिद्युत बरण महतो- भारतीय जनता पार्टी
3. अशोक कुमार- पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
4. सौरभ विष्णु, निर्दलीय
5. अरुण कुमार शर्मा, भारतीय आजाद सेना
6. धार्मू टुडू, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया
7. जुझार सोरेन, निर्दलीय
8. समीर कुमार मोहंती, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा
9. बब्लू प्रसाद दांगी, निर्दलीय
10. मनोज गुप्ता, लोकहित अधिकार पार्टी
11. अरुण महतो, निर्दलीय
12. जी. जयराम दास, निर्दलीय
13. ज्ञान सागर प्रसाद, निर्दलीय
14. इंद्रदेव प्रसाद, निर्दलीय
15. शेख अखिरुद्दीन, बहुजन महा पार्टी
16. सनका महतो, SUCI (कम्युनिस्ट)
17. जितेंद्र सिंह, निर्दलीय
18. पार्वती किस्कु, निर्दलीय
19. साधु चरण पाल, निर्दलीय
20. सुकुमार सोरेन, भारत आदिवासी पार्टी
21. अंगद महतो, आमरा बंगाली पार्टी
22. मंगल हेम्ब्रम, अखिल भारतीय झारखण्ड पार्टी
23. संजीव कुमार कुंडू, निर्दलीय
24. विश्वनाथ महतो, निर्दलीय
25. दुर्गा लाल मुर्मू, निर्दलीय
26. डोमन चन्द्र भकत, भागीदारी पार्टी (पी)
27. आनन्द मुखी, निर्दलीय
28. राकेश कुमार, निर्दलीय
29. पिंकी महतो, निर्दलीय
30. असित कुमार सिंह, निर्दलीय
31. प्रणव कुमार महतो, बहुजन समाज पार्टी
32. दिलीप कुमार टुडू, निर्दलीय
# सुबह 7 बजे से 5 बजे शाम, इस बार दिन भर मतदान
जमशेदपुर लोकसभा चुनाव : 6 मई को 12 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, प्रत्याशियों की संख्या हुई 33
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!