होम वोटिंग से मतदान हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 मई को
चुनाव आयोग ने 85 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं तथा कम से कम 40% दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए इस बार घर से मतदान की सुविधा प्रदान की है। उक्त के आलोक में 09-जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बी0एल0ओ0 द्वारा होम वोटिंग के लिए AVSC (85+आयु वाले) एवं AVPD( कम से कम 40% दिव्यांगता वाले) मतदाताओं से संबंधित प्रतिवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 03.05.2024 निर्धारित है ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा 85+ आयु एवं कम से कम 40% दिव्यांगता वाले मतदाताओं को होम वोटिंग कराने के लिए आवश्यक तैयारियां की गई हैं। उक्त कैटेगरी के मतदाताओं से अपील है कि 3 मई तक अपना आवेदन जमा करें और घर से मतदान करें । एक-एक वोट कीमती है, सुदृढ़ लोकतंत्र के निर्माण के लिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
Jamshedpur Lok Sabha सीट पर क्या इस बार प्रत्याशियों की लगने वाली है क्लास ? | Public Opinion
Jamshedpur : समीर मोहंती के नामांकन सभा स्थल का विधायक मंगल कालिंदी ने लिया जायजा
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!