- 6 मई तक सुबह 11 बजे से 3 बजे तक कर सकते है नामांकन
- 7 मई को होगी नामांकन पत्रों की जांच
- 9 मई को नामांकन वापस लेने की तिथि
Jamshedpur : जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय से नामांकन पत्र लेकर सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा कर सकते है. नामांकन के लिए आखिरी तारीख 6 मई है. इसके बाद 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 9 मई तक नामांकन वापस लिए जा सकते है.
मतदान केंद्रों पर रहेंगे चार वॉलेंटियर
सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि गर्मी और धूप को देखते हुए मतदान केंद्रों में शेड बनाया जायेगा, जहां चार वॉलेंटियर मौजूद रहेंगे. वे मतदाताओं को पानी पिलाएंगे और दिव्यांग वोटरों को बूथ तक पहुंचाएंगे. इसके अलावा वृद्ध मतदाताओं को वाहनों से बूथ तक भी पहुंचाया जाएगा. बहुत सारे वृद्ध मतदाताओं का कहना था कि यह चुनाव का पर्व है और वह भी यह पर्व बूथ पर मनाना चाहते हैं. इसलिए उनके लिए यह इंतजाम किया जा रहा है. शहरी इलाके के सभी बूथों पर व्हीलचेयर रहेगी. ताकि दिव्यांगों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो.
एक्सपेंडेचर आब्जर्वर रखेंगे खर्चों पर नजर
उपायुक्त ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि खर्चों की जांच के लिए एक्सपेंडेचर आब्जर्वर एस गुप्ता शहर पहुंच चुके है. उन्होंने बताया कि जिले में दो एक्सपेंडिचर आब्जर्वर रहेंगे. एक एक्सपेंडेचर ऑब्जर्वर जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी और जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र देखेंगे. जबकि, दूसरे एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर पोटका, घाटशिला और बहरागोड़ा विधानसभा देखेंगे.
ब तक 1178 आर्म्स जमा कराए गए
प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि चुनाव के पूर्व जिले के कुल 1178 आर्म्स को जमा कराया जा चुका है. जिन्होंने भी आर्म्स जमा नही किया है उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा कई अपराधियों पर सीसीए लगाया जा चुका है और कई पर सीसीए लगाने की अनुशंसा की जा चुकी है. वहीं अब तक कुल 68,08,466 रुपयों को जब्त किया गया है. इनमें से बहरागोड़ा में 3 लाख 47 हजार 269 रुपए, घाटशिला में 5 लाख 12 हजार 294 रुपए, पोटका में 15 लाख 45 हजार 856 रुपए, जुगसलाई में 20 लाख 11 हज़ार 832 रुपए, जमशेदपुर पश्चिम में 18 लाख 72 हजार 169 रुपए और जमशेदपुर पश्चिम में 5 लाख 19 हजार 046 ज़ब्त किए गए हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!