Jamshedpur: एनटीटीएफ आर डी टाटा तकनीकी संस्थान गोलमुरी के संस्थान परिसर में ‘अलविदा दिवस’ के मद्देनजर समारोह आयोजित किया गया। इसमें संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन,उप प्राचार्य रमेश राय एवं सभी ब्रांच के शिक्षकों के साथ 2021- 24 बैच के छात्र मुख्य रूप से उपस्थित थे। समारोह का शुभारंभ सभी अतिथियों एवं संस्थान के प्राचार्य प्रीता जॉन,उप प्राचार्य रमेश राय द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ।इस दौरान गायन और नृत्य आदि जैसी कई मजेदार गतिविधियों का आयोजन किया गया।समारोह में संस्थान के शिक्षकगण ,स्टाफ एवं कई महिलाओं ने हिस्सा लिया।
सर्वप्रथम शोभा & ग्रुप द्वारा प्रस्तुत नृत्य से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इसके बाद आकाश & ग्रुप ने अपने गायन से समा बांध दिया।आयोजित समारोह में डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग,डिप्लोमा इन टूल एंड डाई इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के सभी छात्रों की इस नए सफर में उज्जवल भविष्य की कामना की गई एवं तकनीकी के क्षेत्र में संस्थान का नाम रोशन करने के लिए उन्हें बधाई दी गई।ज्ञात हो की फाइनल ईयर के सभी बच्चे विभिन्न तकनीकी कंपनियों में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुके है।
CPO8 से अनुप्रिया एवं ग्रुप और CP01 से राहुल & ग्रुप ने समारोह में चार चांद लगा दिया। मेकाट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट से अनीशा और ग्रुप द्वारा प्रस्तुत नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहा।जयप्रकाश ने मिस्टर एनटीटीएफ़ का किताब जीता वोही ममता महतो द्वारा मिस एनटीटीएफ का किताब अपने नाम किया गया। मौके पर प्राचार्य ने सभा को संबोधित करते हुए सभी छात्रों को अपने इस नई सफर में तकनीकी शिक्षा का प्रयोग कर, जीवन में अग्रसर होने की बात कही एवम् विभिन्न तकनीकी कंपनियों में अपनी जगह सुनिश्चित करने पर शुभकामनाएं प्रेषित की।मौके पर स्नेहा होता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया गया। समारोह में संस्थान के प्राचार्य प्रीता जॉन,रमेश राय,के साथ शिप्रा, रोहित कुमार सिंह, दीपक सरकार,पंकज,मंजर,मृणमॉय,रोहित,नकुल,अजीत,रंजीत,ज्योति,नेहा,मिथिला, ज्योति,मंजुला,वीणा, मनीषा,इतिश्री,शर्मिष्ठा,सागरिका,स्मृति,शिल्पा एवं अन्य शिक्षक गण मौजूद रही।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!