Jamshedpur: लौह नगरी में गुरुवार को ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. जमशेदपुर के मानगो में ईदगाह मैदान में बारी मस्जिद, इमाम हुसैनी मस्जिद, मक्का मस्जिद, बड़ी मस्जिद, साकची जमा मस्जिद, आम बागान ईदगाह, मस्जिद ए रहमान, घतकीडीह ईदगाह, समेत जुगसलाई की मस्जिदों में की ईद की नमाज अदा की. नए कपड़े पहनकर इत्र लगाकर बड़ी संख्या में मुसलमान नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे.
हजारों लोगों ने रब की बारगाह में सजदा किया और देश व दुनिया में अमन चैन की दुआ की. ईद के खुतबे में उलमा ने लोगों से अपील की कि वह जिस तरह से अभी तक रमजान में अल्लाह की इबादत करते थे. रमजान के बाद भी इबादत करना जारी रखें. नमाज के बाद लोग एक दूसरे से गले मिले. उन्हें ईद की मुबारकबाद दी. इसके बाद लोग एक दूसरे के घर जाकर सेवई खाएंगे. ईद सेवइयों का त्यौहार है. इसे मीठी ईद भी कहते हैं. सभी घरों में लच्छे, सेवईयां आदि पकवान बनाए गए हैं. ईद पर हर तरफ चहल-पहल का माहौल है. जमशेदपुर के मुस्लिम बाहुल्य वाले इलाकों में मोहल्लों को सजाया गया है. ईद के मौके पर जिला प्रशासन भी अलर्ट है.
शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. मानगो के हनुमान मंदिर, गांधी मैदान में बारी मस्जिद,मानगो ईदगाह, मुंशी मोहल्ला मस्जिद, शास्त्री नगर आदि इलाकों में पुलिस बल्कि तैनाती की गई है. साथ ही ईद संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!