
जेएसएलपीएस से जुड़ी महिला स्वयंसहायता समूहों ने ग्राम स्तर पर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिला स्तरीय सभी सरकारी कार्यालयों व प्रखंड मुख्यालयों में कार्यालय प्रधान द्वारा कर्मियों को मतदाता शपथ दिलाया गया “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाएं रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों मे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।” जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान में भाग लेना चाहिए ।
मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने का निर्देश
सभी कार्यालय प्रधान को अपने कार्यालय में मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने का निर्देश दिया गया है । जिसमें शपथ (संकल्प) लेना, मोबाइल में स्टीकर लगाना, मेहंदी लगाना, रंगोली बनाना, मानव श्रृंखला बनाना, दीप / कैंडल जलाकर जागरूक करना, बाइक स्टीकर लगाना, वीडियो सांग “मैं भारत हूं” बजाना, प्रभात फेरी, क्विज कॉम्पिटिशन, वोटर चौपाल लगाना, वोटर आई. डी. के साथ सेल्फी लेना, कुकिंग कॉम्पिटिशन, रील मेकिंग, निबंध, स्लोगन, हस्ताक्षर अभियान, सफाई अभियान, पौधारोपण, डिजटल सर्टिफिकेट डाउनलोड करना आदि शामिल हैं। इसके अलावा जेएसएलपीएस की सखी दीदीयों द्वारा ग्राम स्तर पर व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाते हुए नागरिकों को आगामी 25 मई को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
ममता बनर्जी ने BJP को दे डाली बड़ी चुनौती, बोलीं- लोकसभा में 200 सीट भी जीतकर दिखाए

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!