विगत एक वर्ष से इस उपलक्ष्य में विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए
साकची उच्च विद्यालय का प्लेटिनम जुबिली कार्यक्रम समारोह का समापन कल शुक्रवार को विद्यालय के प्रांगण में हुआ. इस अवसर पर कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. ज्ञात हो कि विगत एक वर्ष से इस उपलक्ष्य में विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस कार्यक्रम मेव देश-विदेश में भिन्न-भिन्न सेवा क्षेत्रों में प्रतिष्ठित पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए तन-मन-धन से योगदान देकर सराहनीय कार्य किए हैं. इसके लिए विद्यालय प्रबंध समिति ने उनका आभार व्यक्त किया. मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा विद्यालय के जीर्णोद्धार का कार्य भी युद्ध-स्तर पर चल रहा है.
आज के इस समारोह में मुख्य रूप से विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विकास मुखर्जी के पुत्र विप्लव मुखर्जी, प्रबंध निदेशक ऑटो प्रोफाइल लि., जमशेदपुर एवं मौमिता मुखर्जी, निदेशक निदेशक ऑटो प्रोफाइल लि., ने विद्यालय कोष में अमूल्य योगदान दिया.
विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा इस वर्ष नन्हे बच्चों के लिए विद्यालय परिसर में अंग्रेज़ी माध्यम से पढ़ाई के लिए साकची हाई स्कूल किंडर हेवन नाम से विद्यालय शुरू किया है, जिसमें 15 अप्रैल से नामांकन प्रारंभ होगा.
आज के इस समारोह में विशेष रूप से प्रबंध समिति के अध्यक्ष विकास मुखर्जी, उपाध्यक्ष देवदास विश्वास, वरिष्ठ महिला समाजसेवी पूरबी घोष, मनोरंजन सरकार, अजय चटर्जी तथा अन्यान्य सदस्य, प्रधानाध्यापक प्रणव कुमार घोष उपस्थित थे. अंत में विकास मुखर्जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!