आचार संहिता को लेकर की जा रही चेकिंग के बावजूद जमशेदपुर से सटे सरायकेला खरसावां जिले के डोबो कांदरबेड़ा मेन रोड पर जमशेदपुर के व्यवसायी की पत्नी ज्योति की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार रात 9 बजे की है।
सोनारी आस्था हाई सिटी के रहने वाले प्लाईवुड व्यवसाई रवि अग्रवाल अपनी पत्नी ज्योति और दो बच्चों के साथ NH-33 स्थित मिनी पंजाब में डिनर करने गए थे। वहां से रात में कांदरबेड़ा होते हुए वे सोनारी अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान वेव इंटरनेशनल होटल से कुछ दूर पहले अपराधियों ने घेरकर गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना में उनकी पत्नी ज्योति अग्रवाल को गोली लग गई।
घटना के बाद उसे टीएमएच लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के साथ ही अन्य व्यवसाइयों के साथ सांसद भी टीएमएच पहुंचे। वहीं सूचना पर एसएसपी ने भी पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि पूरी घटना की जांच की जा रही है। कहा कि पूर्व में भी उनसे रंगदारी मांगी गई थी। इसे लेकर पुलिस के द्वारा कहां चुक हुई है, इसकी जांच करते हुए पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी।
वही चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय मुनका ने इस घटना पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि जब एक माह पूर्व उनके वाहन पर एक पत्र चिपका कर अपराधियों ने 25 लाख रुपए रंगदारी मांगी थी, जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में की थी, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने के कारण आज अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
इस घटना को लेकर व्यापारियों में रोष है। इसे लेकर कल विरोध प्रकट किया जाएगा। वहीं इस घटना के बाद टीएमएच पहुंचे सांसद ने कहा कि यह घटना काफी निंदनीय है। जब आचार संहिता लागू होने के कारण पूर्वी सिंहभूम जिले में भी प्रशासन के द्वारा चेकिंग की जा रही है, ऐसे में अपराधियों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम देना कहीं न कहीं पुलिस की लापरवाही के तौर पर देखा जा रहा है।
चैंबर बैठक कर तय करेगा आगे की रणनीति
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय मूनका ने कहा कि मुसाबनी के प्रसिद्ध व्यसायी, प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. छबिलदास अग्रवाल (Builders Point, साकची) की पौत्र वधु ज्योति अग्रवाल की नृशंस हत्या से व्यापारियों, उद्यमियों एवं समाज के लोग मर्माहत हैं। इस मामले पर गंभीरतापूर्वक चर्चा करने एवं आगे की करवाई की रणनीति तय करने हेतु सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा व्यवसाई, उद्यमी एवं समाज के लोगों की एक बैठक 30 मार्च 2024 शनिवार सुबह 10.30 बजे बिष्टुपुर चैंबर भवन में होगी।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!