‘तानाशाही और धार्मिक राष्ट्र में महिलाएं’ विषय पर बगईचा (नामकुम) में महिला समागम सम्पन्न
20 मार्च : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज बगईचा में लोकतंत्र बचाओ 2024 के तहत एक झारखंड स्तरीय वैचारिक समागम आयोजित हुआ । इस समागम में राँची , सिमडेगा, गोड्डा , सरायकेला, गुमला , चतरा , पूर्वी सिंहभूम, पाकुड़ आदि जिलों से 80 से अधिक महिला सहभागी शामिल हुए ।
सम्मेलन के संबोधन और संचालन में किरण, ममता, ज्योति कुजूर, नन्दिता, अलोका कुजूर, वीणा लिंडा, रेशमी देवी, मेरी निशा हंसदा, मंथन, कुमुद, ईवा लकड़ा, सुषमा बिरुली, मेरुनिसा , एमीलिया, अम्बिका, बी बी चौधरी, विनोद, मंथन, प्रवीर पीटर, अंबिका यादव, एलिना, लीना और रोज खाखा, रेजिना आदि शामिल थे।
महिलाओं की एकजुटता पर बल
परिचर्चा में महिलाओं ने अपने हक और समावेशिता की बातों पर खुल कर विचार विमर्श किया और राजनीति में सक्षम रूप से भाग लेने की आवश्यकता पर विचारो को साझा किया। इस समागम में सभी ने महिलाओं की एकजुटता पर बल देने की बात कही ताकि नफरती माहौल को बदला जा सके। वक्ताओं ने यह चिन्हित किया कि भाजपा सरकार पिछले दस सालों से जिस तरह महिला, आदिवासी, दलित, वंचित, किसान, मजदूरों के अधिकारों का हनन करती आई है, साथ ही साम्प्रदायिक आधार पर विभाजन, नफरत और दमन थोप रही है और धर्म के नाम पर महिलाओं को भी बाँट रही है। यह सरकार आरक्षण विरोधी सरकार है। विधायिका में महिला आरक्षण दरअसल एक छल है। स्वास्थ्य और शिक्षा के निजीकरण का सबसे बुरा असर महिला शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार पर पड़ रहा है।
यह समागम इस संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बलात्कारी संरक्षक, महिला विरोधी, लोकतंत्र विरोधी, झारखंड विरोधी भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों को हराना है । समागम में इसके लिए कई सूत्र और कार्यदिशा भी विकसित किये गये ।
Jamshedpur : ‘संपूर्ण क्रांति’ व्यवस्था परिवर्तन के लिए लगाया गया नारा था
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!