मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने खरसवां विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
लोकसभा आम चुनाव को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार तथा अवर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने खरसवां विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। चिलकु पंचायत अंतर्गत मतदान संख्या 189 एवं 190 तथा आदर्श मध्य विद्यालय खरसवां मतदान संख्या 166 का निरीक्षण कर सभी मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। इस क्रम में मतदान केंद्र पर शौचालय तथा पेयजल की व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा कक्षाओं में आवश्यकतनुसार और लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी सम्बन्धित पदाधिकारी एवं ERO/AERO को ऐसे मतदान केंद्र, जहां मतदान प्रतिशत कम है में विशेष रूचि लेकर विभिन्न माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करने तथा सभी मतदान केन्द्रो पर बेहतर सुविधाएं (ख़ासकर महिला, बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को) मुहैया कराने के दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी (सरायकेला), जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी (खरसवां), अंचलधिकारी सरायकेला एवं अन्य उपस्थित रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!