जहां दुनिया भर में वायरस से जंग जारी है वही इस लड़ाई के बीच भारत को तीन अहम हथियार मिले हैं। देश में 2 वैक्सीन और एक पिल को मंजूरी देने की सिफारिश की गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि हो सकता है कि इस नई वैक्सीन का इस्तेमाल बूस्टर डोज के तौर पर किया जा सकता है।
2 वैक्सीन 1 पिल को मंजूरी
भारत के ड्रग रेगुलेटर के अंतर्गत आने वाली सबजेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (एसईसी) ने सीरम इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया की एक वैक्सीन (कोवोवैक्स), बायोलॉजिकल ई की वैक्सीन (कोरबेवैक्स) और कोविड-19 के खिलाफ लड़ने वाली एंटी-वायरल पिल Molnupiravir के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है l इन तीनों दवाओं को इमरजेंसी के वक्त इस्तेमाल करने संबंधी एक सिफारिश ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया को भेज दी गई है। इसपर डीसीजीआई जल्द ही कोई अहम फैसला ले सकता है।
यहां भी पढ़ें : 5G Service in India: इंटरनेट यूजर्स के लिए खुशखबरी! नए साल में आ रहा 5G, सबसे पहले इन शहरों में शुरू होगी सर्विस
अप्रूवल मिलने की पूरी उम्मीद
जानकारी के मुताबिक़ कोवोवैक्स के इस्तेमाल को लेकर जो अध्ययन रिपोर्ट सामने आई है उससे विशेषज्ञ संतुष्ट हैं। क्योंकि कोवोवैक्स यूएस ड्रग मैन्यूफैक्चरर नोवावैक्स का भारतीय स्वरूप है। यह एक नॉनपार्टिकल प्रोटीन पर आधारित कोविड-19 वैक्सीन है। फिलिपिंस में नोवावैक्स और सीरम इंस्टीच्यूट को पहले ही इसके आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है। हाल ही में WHO ने भी कोवोवैक्स के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दी थी। जिसके बाद भारत में भी इसे जल्द ही अप्रूवल मिल जाएगी।
ड्रग रेगुलेटर को क्लिनिकल डेटा सौंपा
इस लड़ाई में जिस एक अन्य वैक्सीन को मंजूरी मिलने की उम्मीद है उसे कोरबेवैक्स के नाम से जाना जाता है। यह एक प्रोटीन-आधारित वैक्सीन है। इस वैक्सीन को बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ने बनाया है। कंपनी ने अपना क्लिनिकल डेटा ड्रग रेगुलेटर को सौंप दिया है। केंद्र सरकार ने पहले ही कंपनी को 1500 करोड़ रुपए दिये थे ताकि कोरबेवैक्स की 300 मिलियन डोज को रिजर्व किया जा सके। जल्द ही डीसीजीआई इसपर भी अहम फैसला ले सकता है।
Molnupiravir कैप्सूल की अहम होने की बात
कोविड-19 के खिलाफ कारगर बताई जा रही है Molnupiravir ड्रग को भी मान्यता देने की चर्चा हो रही है। इस ड्रग को MSD and Ridgeback Biotherapeutics ने विकसित किया है। बताया जा रहा है कि यह दवा वायरस के दोबारा हमारे शरीर में प्रवेश करने से रोकती है। डॉक्टर्स इस 200 मिलिग्राम कैप्सूल को 5 दिनों तक लेने की सलाह दे सकते हैं।
इसे हर 12 घंटे के बाद लेना होता है। कुल 40 कैप्सूल की ये डोज बेहद जरूरी है। खास बात यह भी है कि डॉक्टर्स इसे 5 दिन से ज्यादा लेने की इजाजत नहीं देते हैं। पिछले सप्ताह USFDA ने उन लोगों को एमरजेंसी की स्थिति में Molnupiravir लेने की मंजूरी दी थी जो कोरोना वायरस से माइल्ड रूप से संक्रमित थे और जिन्हें ज्यादा खतरा था।
यहां भी पढ़ें : दिल्ली : रेजिडेंट डॉक्टरों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के आवास की ओर विरोध मार्च निकाला, हिरासत में लिया
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!