आज दान की परंपरा लुप्त होती जा रही है
दान देने की परंपरा काफी पुरानी है और इसे बहुत ही नेक कार्य माना जाता है, परंतु आज दान की परंपरा लुप्त होती जा रही है। दान देने की परंपरा को बरकरार रखते हुए पोटका प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराईन को टांगराईन गांव के ही दो भाई- बहन घासीराम मांझी और सरस्वती मांझी दोनों के पिता – स्व लोदो सान्थाल ने विद्यालय से सटे दक्षिण छोर में तफसील मौजा – टांगराईन, थाना नं -1513, हल्का नंबर -8 ,खाता नंबर -70, प्लॉट नं -1118, किस्म-दोन-3 एक कियार, रकवा -12 डेसीमल,चौहद्दी – उत्तर विद्यालय, दक्षिण – मुचिराम, पूर्व -लेगड़ा, पश्चिम -राजवल्लब जमीन ग्रामीणों , विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षकों व छात्र छात्राओं के समक्ष दान में दे दिया।
वर्तमान दान कर्ताओं ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मंगला मांझी को सब की उपस्थिति में दान पत्र सौंपा । कार्यक्रम में भूमापक उज्जवल कुमार मंडल, विद्यालय के शिक्षकगणों, छात्र-छात्राओं के अलावे ग्रामीण बनबिहारी सिंह मुंडा, घासीराम भगत,लोहारसिंह मुण्डा,विद्याधर मंडल,परमे मांझी, मुन्शी मांझी,फुल्लाई मांझी, हेमन्त भगत, नेपाल भगत, अनंत माझी,उघ्रेशन भगत, घासीराम पातर, विमल सिंह मुंडा,माधव भगत, सीताराम मांझी, आदि उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!