गर्मी को देखते हुए सभी जलमीनार के समीप सोख्ता गड्ढा का निर्माण
उपायुक्त के निर्देशानुसार सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतु आए लोगो से जिला नजारत उप समाहर्ता अनिल टुडू मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों का जाँचोपरान्त निष्पादन सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को आवेदन हस्तांतरित किया। इस दौरान कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान किया गया तथा अन्य समस्याओं के नियमानुसार समाधान हेतु फरियादियों को आश्वस्त किया।
जनता दरबार में मुख्य रुप से भूमि विवाद, लाल राशन कार्ड मे नाम जोड़ आयुष्मान कार्ड योजनाओं का लाभ प्रदान करने, जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने, आसान बनी मत्स्य जीवी स्वालंबी सहकारिता समिति (चांडिल) के निबंध करने, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ प्रदान करने, NIT जमशेदपुर में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति का लाभ ना मिलने, कुचाई प्रखंड मे मनमानी दर पर बिक रहे बालू से आवास योजना के लाभुक पर प्रभाव को देखते हुए बालू का दर (सरकारी दर) निर्धारित करने, बदलते मौसम गर्मी को देखते हुए सभी जलमीनार के समीप सोख्ता गड्ढा का निर्माण तथा खराब पड़े जलमीनार की मरम्मती कराने, BED सत्र 2019-21 के वंचित छात्रों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्रदान करने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए।
Seraikella : संजय कुमार दास ने जिले के 15वें अपर उपायुक्त के रूप में पदभार संभाला
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!