स्थानीय लोगों का दावा है कि कुत्ते पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुके हैं.
आवारा कुत्तों के आतंक के मामले देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार सामने आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में कुत्तों के आतंक की एक घटना सामने आई है, जहां एक बच्ची पर उसके घर के बाहर कुछ कुत्तों ने हमला कर दिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें आवारा कुत्ते बच्ची का पीछा करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो फुटेज में नजर आता है कि बच्ची खुद को आवारा कुत्तों से बचने के लिए सड़क पर भागती है, लेकिन बच्ची की यह कोशिश कामयाब नहीं होती है. वह सड़क पर गिर जाती है और जब तक स्थानीय लोग उसे बचाने के लिए आते हैं तब तक कुत्ते उसे घसीटते हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर के नगर कोतवाली क्षेत्र में कुत्ते पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुके हैं. इस हमले ने एक बार फिर आवारा कुत्तों को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है. खासकर दिल्ली हाईकोर्ट के यह कहने के बाद कि आवारा कुत्ते एक खतरा बनते जा रहे हैं.
जानें,.. क्या है Clean, Green and Fair -The ‘Bhoomi Ka’ Way ? | Mashal News|
राहगीरों की मुश्किलें
अदालत ने कहा था, “समस्या यह है कि लोग वैन में आ रहे हैं और कुत्तों को खाना खिला रहे हैं. इसकी वजह से कुत्ते बहुत अधिक क्षेत्रीय हो गए हैं और वे किसी पर भी हमला कर देते हैं. वे पैदल चलने वालों के लिए खतरा बन रहे हैं.”
पैदल यात्रियों विशेषकर बच्चों पर आवारा कुत्तों के हमलों ने चिंता पैदा कर दी है और आवारा जानवरों को खाना खिलाने वाले पशु प्रेमी भी ऐसी घटनाओं को लेकर निशाने पर आ गए हैं.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!