प्राचार्य डॉ. बी. एन. प्रसाद ने समाज में महिलाओं की स्थिति व स्त्री-पुरुष समानता विस्तृत व्याख्या की
काशी साहू महाविद्यालय के राष्ट्रीय योजना स्कीम (NSS) के तहत आज 07 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” विषय पर भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I मौके पर बतौर मुख्य अतिथि रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी. एन. प्रसाद ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के उद्देश्य, समाज में महिलाओं की स्थिति, स्त्री–पुरुष समानता आदि मुद्दों पर विस्तृत व्याख्या की I
उड़िया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार महापात्रा ने बताया कि महिलाएँ आज किसी से कम नहीं हैं और देश में हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है I भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों से 22 छात्र–छात्राओं ने भाग लिया एवं अपनी सुन्दर प्रस्तुति दी I
भाषण प्रतियोगिता में अभिषेक सोम (इतिहास विभाग) प्रथम
भाषण प्रतियोगिता में अभिषेक सोम (इतिहास विभाग) को प्रथम, सिद्धार्थ प्रधान (हिन्दी विभाग) को द्वितीय एवं सुप्रिया महतो (भूगोल विभाग) को तृतीय स्थान मिला वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में अंजली शर्मा (भूगोल विभाग) प्रथम, रानी दुबे (राजनीति विज्ञान विभाग) द्वितीय एवं अर्चना कुमारी (हिन्दी विभाग) तृतीय स्थान में रही I जज के रूप में डॉ. बी. के. सिन्हा विभागाध्यक्ष गणित विभाग, डॉ. कृष्णा प्यारे, विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान, डॉ. मनोज कुमार महापात्रा, विभागाध्यक्ष उड़िया विभाग तथा डॉ. सुप्रभा टूटी, विभागाध्यक्षा हिन्दी विभाग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया I
मंच का संचालन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रकाश कुमार एवं वाणिज्य विभाग से डॉ हर्षिता गुप्ता ने किया I राष्ट्रीय योजना स्कीम के महिला समन्वयक डॉ बिनीता उराँव, एवं वाणिज्य विभाग की गोसिया परवीन ने भी अपने विचार रखे I कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक आनंद मिंज, मनोज महतो, डॉ. गुलशन कुमार, डॉ प्रकाश सरकार, रवि शंकर झा, सावित्री दास, जय प्रकाश नारायण सहित काफी संख्या में छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित रहे I
Jamshedpur : XITE कॉलेज में मानविकी पर केंद्रित अनुसंधान पद्धति पर व्यापक सत्र आयोजित
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!