एचईसी आज अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है-विश्वजीत देव
सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) द्वारा 4 से 9 मार्च तक राज्यव्यापी मनाया जा रहे “एचईसी बचाओ संघर्ष एकजुटता सप्ताह” के तहत आज पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर सीटू झारखंड राज्य महासचिव विश्वजीत देव ने बताया, “एशिया के सबसे बड़े भारी उद्योगों में से एक देश और झारखंड का गौरव तथा भारत के प्रमुख बड़े एवं रणनीतिक औद्योगिक क्षेत्र, जैसे- कोयला, स्टील, तांबा, अल्युमिनियम, एटॉमिक ऊर्जा, रक्षा और जल – विद्युत ऊर्जा, इसरो आदि में आपूर्तिकर्ता और स्थापना कार्य के साथ-साथ अंतरिक्ष अभियानों की सफलता में भागीदार हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड, रांची , जिसे स्वतंत्र भारत के औद्योगीकरण में अमूल्य योगदान के लिए मातृ उद्योग माना जाता है, केंद्र सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र विरोधी नीति के कारण आज अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है।”
पिछले 20 महीनों से एचईसी कर्मियों को वेतन नहीं मिला है-सुब्रत विश्वास
सीटू के राज्य कमेटी सदस्य सुब्रत विश्वास ने कहा कि देश का ‘मातृ उद्योग’ तथा 2012 तक लाभ कमाने वाले एचईसी लिमिटेड को पर्याप्त कार्यादेश मिलने के बावजूद आधुनिकरण नहीं होने, किसी भी बैंक का कोई बकाया न होने के बावजूद बैंक गारंटी बंद होने, कार्यशील पूंजी न होने के कारण, कार्यादेश को पूरा करने में असमर्थ हैं। पिछले 20 महीनों से एचईसी कर्मियों को वेतन नहीं मिला है। इस सब को व्यवस्थित करने के लिए पिछले ढाई साल से न कोई स्थाई प्रबंध निदेशक है न ही कोई स्थाई निदेशक हैं। कर्मचारियों के लिए कैंटीन जैसी न्यूनतम सुविधाओं का संचालन बंद कर दिया गया है, संविदा कर्मियों को भी अपनी उपस्थिति बनाने से वंचित किया जा रहा है।
2 महीने से कारखाने के गेट पर मजदूर कैंटीन-गुप्तेश्वर सिंह
राज्य कमेटी सदस्य गुप्तेश्वर सिंह ने कहा कि इन सबका विरोध करते हुए एचईसी लिमिटेड का सभी कर्मचारी “एचईसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति” के नेतृत्व में कई आंदोलनात्मक कार्यक्रम चला रहे हैं, जिसमें प्रधान कार्यालय के सामने नियमित प्रदर्शन के अलावा रांची राजभवन और दिल्ली में धरने के अलावा 2 महीने से कारखाने के गेट पर मजदूर कैंटीन संचालित की जा रही है। हाल ही में एचईसी लिमिटेड के पीड़ित कर्मचारियों पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा बेरहमी से लाठीचार्ज किया गया, जब वे हाल ही में दौरे पर आए उच्च अधिकारियों के सामने प्रदर्शन कर रहे थे।
एचईसी बचाओ संघर्ष एकजुटता सप्ताह मनाया जा रहा है- तिमिर मुखर्जी
राज्य कमेटी सदस्य तिमिर मुखर्जी ने बताया कि इस परिस्थिति में पीड़ित एवं संघर्षरत कर्मियों की मांग को लेकर और एचईसी के अस्तित्व की रक्षा के लिए एक सप्ताह का कार्यक्रम “एचईसी बचाओ संघर्ष एकजुटता सप्ताह” मनाया जा रहा है, जिसके तहत आज प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया है और कल से, झारखंड राज्य के सभी संसद सदस्यों को इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए पत्र सौंपा जाएगा ।
9 मार्च को रांची में एक बड़ी रैली होगी-9 मार्च को रांची में एक बड़ी रैली होगी
संजय कुमार ने बताया कि इन मांगों को लेकर तथा राज्य सरकार की हस्तक्षेप की अपील करते हुए 9 मार्च को रांची में एक बड़ी रैली होगी जिसमें मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा । सीटू मेहनतकश जनता के सभी वर्गों से एचईसी के संघर्षरत कर्मचारियों के साथ खड़े होने की अपील करता है और उम्मीद करता है कि झारखंड की जनता की आवाज और कार्रवाई केंद्र सरकार को एचईसी और उसके के अस्तित्व के लिए प्रभावी और तत्काल उपाय अपनाने के लिए मजबूर करेगी।
आज के कार्यक्रम में सीटू के राज्य नेतृत्व के अलावा श्री जयंत मजूमदार, बिमान चटर्जी, दीप सेन, लगनजीत गांगुली सहित कई महिला समिति सदस्य भी उपस्थित थीं।
भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) के द्वारा बनाया गया “किसान मजदूर एकता दिवस”
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!