छात्र डर के साए में क्लास करने के लिए मजबूर हैं
अखिल झारखंड छात्र संघ के नेतृत्व में आज जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में तालाबंदी कर धरना दिया गया , इस दौरान सैकड़ो छात्र ने हंगामा किया और नारेबाजी की। हेमंत पाठक कि कुछ दिनों से बराबर कॉलेज में किसी न किसी क्लास रूम का छज्जा टूट कर गिर जा रहा है. छात्र डर के साए में क्लास करने के लिए मजबूर हैं. ज्यादातर क्लास रूम में ताला बंद कर दिया गया है इसी कारण छात्रों के साथ जोरदार हंगामा किया गया।
कल सभी छात्र हेलमेट पहनकर क्लास करेंगे-हेमंत पाठक
हेमंत पाठक ने कहा कि एचआरडी के पदाधिकारी, विश्वविद्यालय के पदाधिकारी तथा राज्य सरकार सभी लोग कान में रुई डाल के सोए हुए हैं और आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. छात्र डरे रहते हैं कि क्लास के वक़्त कोई छत का हिस्सा टूटकर गिर ने जाए. कॉलेज का प्रशासनिक भवन, लाइब्रेरी हाल , वोकेशनल डिपार्टमेंट के बने हुए लगभग 70 वर्ष हो गए हैं. सभी की स्थिति खराब है. कुछ दिन पहले एक छात्र की बाइक पर मलबा गिर गया था, हजारों छात्रों ने एग्जाम दिया उसके दूसरे दिन भी छज्जा टूट कर गिर गया. इस तरह रोज किसी न किसी क्लास में ऐसी घटना हो रही है और सरकार और एचआरडी और विश्वविद्यालय मौन धारण किए हुए है ,
उन्होंने कहा कि आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए कल सभी छात्र हेलमेट पहनकर क्लास करेंगे और कला पट्टा लगाकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करेंगे. पैसे का दुरुपयोग को रोके जाने और पैसे को सही जगह खर्च कर नए भवन का निर्माण कर छात्रों के जीवन को बचाने की मांग उन्होंने की।
मांगें
1 – राज्य सरकार ये एचआरडी इस मामले को शीघ्र संज्ञान में लेकर नए भवन बनाने का रास्ता साफ करे।
2 – कॉलेज का परिसर बहुत छोटा है इसी लिए नए जमीन की खोज कर नए परिसर को बनवाने की कृपा करे।
3 – जो जो क्लास रूम की स्थिति खराब है उसकी जांच कर उसमे ताला बंद किया जाए।
छात्र संघ ने सैकड़ो छात्रों के साथ 3 घंटे तक मेन गेट को बंद कर प्रशानिक भवन में हंगामा किया और छात्र हित में नए भवन निर्माण की मांग की ,
इस दौरान हेमंत पाठक ,राजेश महतो ,साहेब बगती, शैलेश कुमार ,अमृतांसु कुमार ,अमरजीत कुमार ,पवन कुमार , अंजलि कुमारी ,पूजा कुमारी ,आरती कुमारी ,शर्मिला कुमारी ,नर्गिस खातून , लता मिश्रा,,खुशबू महतो ,सिमरन , आसमा,संगीता कुमारी ,अभिषेक सिंह,राजू कुमार ,कृष्ण सिंह , पबिता महतो, पुष्प सिंह,ममता सिंह, राहुल सिंह,बलराम सिंह, आशुतोष कुमार ,अनिमेष कुमार ,आनंद कुमार,सुशांत कुमार इत्याति सैकड़ो छात्र उपस्थित थे।
Jamshedpur : एनटीटीएफ के 4 छात्रों का यास्कावा कंपनी में चयन, 4.20 लाख के पैकेज पर लॉक
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!