राज्य के कुल 14 सीटों में से 10 सीट पर पार्टी वार गठबंधन का सुझाव
लोकतंत्र बचाओ 2024 (अबुआ झारखंड, अबुआ राज) अभियान ने सोमवार को राज्य के INDIA गठबंधन के सभी दलों को पत्र लिख कर फिर से मांग की है, कि INDIA पार्टियां तुरंत सीट-वार समन्वय स्थापित कर ज़मीनी गठबंधन सुनिश्चित करें. अभियान ने जनता की मांग व चुनावी इतिहास के आधार पर राज्य के कुल 14 सीटों में 10 सीट पर पार्टी वार गठबंधन का सुझाव दिया है. इसके अनुसार गठबंधन की ओर से कांग्रेस खूंटी, रांची व लोहरदगा में लड़े, झारखंड मुक्ति मोर्चा जमशेदपुर, सिंहभूम, गिरिडीह, दुमका व राजमहल में लड़े, राष्ट्रीय जनता दल चतरा में लड़े एवं भाकपा (माले) लिबरेशन कोडरमा में. अभियान बार-बार मांग कर रहा है कि तुरन्त सीट-वार गठबंधन की घोषणा की जाए.
मोदी सरकार, आरएसएस व भाजपा समाज, झारखंड, देश, लोकतंत्र, संविधान और मेहनतकश वर्ग के लिए सबसे बड़े खतरे
अभियान का स्पष्ट मानना है कि मोदी सरकार, आरएसएस व भाजपा समाज, झारखंड, देश, लोकतंत्र, संविधान और मेहनतकश वर्ग के लिए सबसे बड़े खतरे हैं.अभियान अंतर्गत राज्य के सभी 14 लोकसभा क्षेत्रों में 2024 लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष में लगभग एक साल से जन जागरण कार्यक्रमों जैसे जन सभा, कार्यशाला, यात्राओं व वॉलंटियर प्रशिक्षणों आदि का आयोजन किया जा रहा है व लोगों को संगठित किया जा रहा है.
जन मुद्दों पर साझा ज़मीनी संघर्ष करने की ज़रूरत
अभियान का मानना है कि 2024 लोकसभा चुनाव के संघर्ष में सभी लोकतंत्र पसंद लोगों, संगठनों और INDIA पार्टियों को मिलकर जन मुद्दों पर साझा ज़मीनी संघर्ष करने की ज़रूरत है और इससे जीत संभव है. अभियान ने कई बार INDIA गठबंधन से मिलकर इस विषय पर पर चर्चा किया है लेकिन पर्याप्त ज़मीनी कार्यवाई अभी भी नहीं दिख रही है. इसलिए अभियान ने फिर से पत्र लिख कर मांगो को दोहराया है.
मोदी सरकार की विनाशकारी नीतियों के विरुद्ध…
सीट-वार गठबंधन के साथ अभियान ने मांग की है कि जनता की मांग अनुरूप व क्षेत्र की सामाजिक स्थिति के अनुसार स्थानीय प्रत्याशी का चयन ज़रूरी है. प्रत्याशी जल, जंगल, ज़मीन, अस्तित्व की लड़ाई में आदिवासी-मूलवासियों के साथ खड़े रहने वाले हो एवं जन मुद्दों पर संघर्ष करने वाले हों. अब तुरंत सभी INDIA दल साथ मिलकर जन मुद्दों पर आधारित साझा लोकसभा स्तरीय जन संपर्क कार्यक्रमों जैसे यात्रा, जन सभा, पर्चा वितरण, दिवाल लेखन आदि का आयोजन शुरू करे. अभी तक इस दिशा में गंभीर प्रयास की कमी है. अभियान ने आशा व्यक्त की है कि लोकतंत्र को बचाने की इस लड़ाई में INDIA गठबंधन मोदी सरकार की विनाशकारी नीतियों के विरुद्ध, संवैधानिक मूल्यों को मज़बूत करने के लिए एवं जन पक्षीय कानूनों व नीतियों के लिए स्पष्ट व साझा प्रतिबद्धता दर्शायेगा.
अभियान की ओर से अफ़जल अनीस, अलोका कुजूर, दिनेश मुर्मू, एलिना होरो, कुमार चन्द्र मार्डी, किरण, लालमोहन सिंह खेरवार, मेरी निशा हंसदा, मंथन, पकू टुडु, रमेश जेराई, रेशमी देवी, सिराज दत्ता व टॉम कावला ने पत्र जारी किया है.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!