के. डी.फ्लैट मैन रोड व आउटर सर्किल रोड को बंद किए जाने तथा जनता को तीसरे मताधिकार से वंचित करने को लेकर सौंपा ज्ञापन
सर्वदलीय जन एकता मंच के संयोजक संजीव आचार्य के नेतृत्व में शुक्रवार को एक प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर ज़िले के नवनियुक्त उपायुक्त अन्यय मित्तल का स्वागत उनके ऑफिस में किया गया. इस अवसर पर अंग-वस्त्र ओढ़कर और गुलदस्ता दिया गया, तत्पश्चात संगठन के पदाधिकारी के द्वारा कदमा के.डी.फ्लैट मैन रोड एवं उसके पैरेलल आउटर सर्किल रोड (आउट हाउस रोड) दोनों को बंद किए जाने और इंडस्ट्रियल टाउनशिप के नाम पर जनता को तीसरे मताधिकार से वंचित करने को लेकर उनको एक स्मार- पत्र दिया गया. इस संबंध में जनहित में उचित कार्रवाई का अनुरोध किया गया.
सौन्दर्यीकरण के नाम पर गरीबों को उजाड़ने का प्रयास
स्मार-पत्र में यह भी कहा गया है कि एक व्यक्ति विशेष को सुविधा दिलाने व सौन्दर्यीकरण के नाम पर गरीबों को उजाड़ने का प्रयास के साथ-साथ हजारों पेड़ों को काटना कहीं से भी न्याय-संगत नहीं माना जा सकता है. आगे उक्त स्मार-पत्र में कहा गया है कि कदमा स्थित के. डी फ्लैट मैन रोड एवं आउट हाऊस रोड (दोनों रोड) जो लगभग 100 साल पुराना है। इसे किसके आदेश से रातों-रात गेट लगाकर बाउंड्री वॉल कर बंद कर दिया गया है ? सौन्दर्यीकरण (रोड- रास्ता चौड़ीकरण) के नाम पर कदमा, सोनारी, मानगो, डिमना, साकची, बिष्टुपुर सहित षहर के प्रत्येक स्थान के गरीबों, दुकानदारों, एवं निवासियों को उजाड़ा गया, बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये। सड़क किनारे कई हजार पेड़ों को काट दिया गया.
शराब एवं जुए का अड्डा
100 साल से भी ज्यादा पुराने रहने के घर, मकान, क्वार्टरों को खंडहर बनाकर शराब एवं जुए का अड्डा बनाया जा रहा है। एक साजिश के तहत पूरे शहर को उजाड़ा जा रहा है, जमशेदपुर वासियों के प्राप्त नागरिक सुविधा को छिनने का प्रयास किया जा रहा है, जनता को संविधान के द्वारा प्राप्त तीसरा मत का अधिकार, स्थानीय सरकार को चुनने के संवैधानिक अधिकार को छिनने की यह साजिश है,.
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से मंच के विष्णु भगवान पाठक, सुरेश दत्त पांडेय, जेपी आंदोलनकारी सह पूर्व छात्र नेता योगेश शर्मा, विनोद डे, विकास कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, सौरभ चटर्जी, भगवत मुखर्जी, सुखविंदर सिंह, हरमन सिंह, मनदीप सिंह, शाहिद खान, सपन रॉय, प्रियजीत कौर, प्रमोद गोप, कन्हैया पांडे, बीबी पाठक, विकास कुमार, एचडी पांडे, संदीप शर्मा, जुनैद खान, मूसीन खान, हाजि मोहम्मद मोहसिन, प्रमोद कुमार सिंह, कृष्ण बनर्जी, सोमनाथ बनर्जी, मुकेश सिंह, सुशांत कुमार, अभिषेक शर्मा, लकी खान, संजय सिंह, अनुपम भट्टाचार्य, विवेक महतो, कार्तिक मुंडा, राजेश गोप, अजय माझी, जितेंद्र महतो, ..
आकाश तारा, लव सिंह, राजू सिंह, नीलू सिंह, सुप्रियो शाह, गुरमीत सिंह, अरुण पांडे, सुनील सिंह, मनदीप सिंह, हरमन सिंह, जितेंद्र प्रमाणिक, रिशु गुप्ता, सौरभ सिंह, विकास सिंह, आशीष पात्रो, आसिफ खान,नावेद अंसारी, शाकिब खान, वसीम शेख, गुफरान खान, मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद रकीब, मोहम्मद जुनेद, मोहम्मद तौसीफ, नवाब खान सहित कई पदाधिकारी शामिल थे.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!