दोनों कक्षाओं में विद्यार्थियों के चयन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी
पिछले साल शुरू हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के पैटर्न पर शहर के उत्कृष्ट विद्यालय में पढ़ने का सपना देखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। सत्र 2024 – 25 में कक्षा 9 वी एवं कक्षा 11वीं के तीन संकाय (कला, वाणिज्य एवं विज्ञान) में नामांकन फार्म मिलना प्रारंभ हो गया है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रंजीता गांधी ने बताया कि फार्म जमा करने की तिथि 03.03 .2024 को निर्धारित है। दोनों कक्षाओं में विद्यार्थियों के चयन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। कक्षा नवम के लिए प्रवेश परीक्षा 11 मार्च को होगी एवं 20 मार्च को चयनित विद्यार्थियों का नाम प्रकाशित किया जाएगा। अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से नए सत्र का कक्षा संचालन आरंभ हो जाएगा।
आधुनिक सुविधाओ से लैस है उत्कृष्ट विद्यालय
विद्यालय में सुसज्जित प्रयोगशाला, आईसीटी लब, स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल बोर्ड ,संगीत शिक्षा ,खेल उपकरण, साइंस पार्क, लाइब्रेरी, सीसीटीवी समेत अन्य कई सुविधाएं हैं।
जादूगोड़ा एरिया के दुड़कू बगान में कैसे हो रही है सफल खेती | Mashal News|
जमशेदपुर के एसएसपी ने 14 नये थाना प्रभारी की पोस्टिंग की, 120 सब इंस्पेक्टर को भेजा गया दूसरा जिला.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!