प्रश्न पत्र लीक मामले में कार्रवाई करते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग
अखिल झारखंड छात्र संघ के नेतृत्व में आज इंटरमीडिएट फिजिक्स एवं बायोलॉजी का पेपर लीक मामले को लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय पर नारेबाजी की गई और उपायुक्त के माध्यम से जैक अध्यक्ष के नाम एक मांग-पत्र सौंपकर इस प्रश्न पत्र लीक मामले में कार्रवाई करते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की गई।
क्या है मामला ?
जैसे कि बताई गई कि गत 16 फरवरी 2024 को इंटरमीडिएट साइंस के फिजिक्स की परीक्षा 2 बजे से शुरू हुई , लेकिन एक टेलीग्राम ग्रुप में 1 बजकर 24 मिनट में ही प्रश्न पत्र एवं उत्तर दोनों ग्रुप में ग्रुप एडमिन के द्वारा भेज दिया गया, जिसके बदले कुछ छात्रों से 800 रुपये की डिमांड भी की गई, जिसकी जानकारी छात्रों के माध्यम से शाम के 7 बजे हुई ,आजसू छात्र संघ आंदोलन की रूप रेखा तय कर रहा था और JSSC सीजीएल परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच करवाने की मांग को लेकर राजभवन पर धरना दे रहे थे और उसके बाद 19 फरवरी को बायोलॉजी का प्रश्न पत्र उसी ग्रुप में 1 बजाकर 35 मिनट में लीक कर दिया गया.
“कल गणित की परीक्षा है और कल भी हमलोग 45 मिनट पहले प्रश्न पत्र ग्रुप में डाल देंगे” !
आजसू छात्र संघ के कोल्हान प्रभारी हेमंत पाठक ने कहा कि कुछ शिक्षा माफियाओं ने JAC 11TH एंड 12TH BOARD नाम से एक टेलीग्राम ग्रुप बनाया है. इसी तरह का 10 से 12 ग्रुप है, जिसमें इस तरह का खेल चल रहा है । इस ग्रुप में एडमिन के द्वारा चैलेंज किया गया है, “कल गणित की परीक्षा है और कल भी हमलोग 45 मिनट पहले प्रश्न पत्र ग्रुप में डाल देंगे।” इस मामले से, जैक अध्यक्ष ,जिला उपायुक्त , जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बेरियल ,एसडीएम सर सभी को अवगत करवा दिया गया है और परीक्षा रद्द करने एवं इस संगीन मामले की जांच के लिए टीम गठित करने का आग्रह किया है।
इस ग्रुप में लिंक के माध्यम से हम भी जुड़ गए है और नजर बनाए रखे हुए हैं-हेमंत पाठक
हेमंत पाठक कोल्हान प्रभारी ने कहा, “वर्तमान शिक्षा प्रणाली एवं सरकार को इन माफियाओं ने सीधा चैलेंज किया है कि कोई भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है और कल गणित का पेपर लीक करेंगे इस उस ग्रुप में एडमिन के द्वारा कहा जा रहा है। इस ग्रुप में लिंक के माध्यम से हम भी जुड़ गए है और नजर बनाए रखे हुए हैं. इस तरह के मामला शासन प्रशासन दोनो के मुंह में तमाचा है और सोचना होगा की हमारा भविष्य किस ओर है छात्र जो साल भर तैयारी करते हैं, उनके भविष्य का क्या होगा ? जो लोग प्रश्न पत्र पैसे देकर खरीद रहे हैं और जो लोग बेच रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए और सजा भी मिलना चाहिए.”
उन्होंने कहा कि आजसू छात्र संघ को शक है कि इसमें किसी न किसी जिला शिक्षा विभाग के लोग भी शामिल हो सकते हैं. इस मामले की जांच शीघ्र होनी चाहिए और परीक्षा रद्द करने की घोषणा होनी चाहिए , आज आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो को इस मामले से अवगत करवाएंगे और इस मामले को विधानसभा में उठने की मांग करेंगे
इस आंदोलन का नेतृत्व राजेश महतो एवं कामेश्वर प्रसाद ने किया. इस दौरान कोल्हान प्रभारी हेमंत पाठक, कुंदन यादव, अभिषेक, श्रेया सिंह, आनंदिता सिंह,आयुष कुमार, गोपाल नायक, दीक्षा कुमारी , सोनी कुमारी इत्यादि उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!