आगामी लोकसभा चुनाव में “My fisrt vote” रहेगी थीम
जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार ने आज जिले महिला सखी मंडल और ग्राम संगठन के साथ ऑनलाइन बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना, फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के बारे में जन सहभागिता बढ़ाने और आगामी चुनाव में भागीदारी बढ़ाते हुए उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया।
बैठक में उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे न केवल स्वयं मतदान करें, बल्कि अपने परिवार और आस-पास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। सखी मंडल के अगामी होने वाली सभी बैठकों में मतदान को लेकर जागरुकता बढ़ाने की बात कही।
उन्होंने आगामी 21 फरवरी को मनाए जाने वाले सखी दिवस के दिन व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाने की बात कही, जिसमें सभी लोगों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में व्यापक रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस दिन मतदान हेतु जागरूकता बढ़ाने के लिए निबंध, पेंटिंग और अन्य गतिविधियां व्यापक स्तर पर आयोजित की जाएंगी जिससे मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि चुनाव के पर्व को उत्साह के माहौल के साथ मनाएं और इसमें कोई भी कोताही न बरतें।
मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना
साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना अंर्तगत लाभुकों का आवेदन घर-घर जा कर प्राप्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त योजनांतर्गत दिए जा रहे लाभ को प्राप्त करने के लिए फॉर्म भरना अवश्य सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 50-60 वर्ष आयुवर्ग के महिलाओं, अनुसूचित जनजाति (ST) तथा अनुसूचित जाति (SC) के व्यक्तियों को का लाभ दिया जा रहा है। इन वर्गों के लिए 20 फरवरी से 22 फरवरी 2024 तक सभी प्रखंडों में पंचायतवार शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
फाइलेरिया उन्मूलन अभियान
उन्होंने एमडीए के तहत फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में वितरण किए जा रहे डीईसी एवं अल्बेंडाजोल के सेवन में जनभागीदारी बढ़ाने का निर्देश दिया। 10 फरवरी से 25 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में दिए जा रहे दवा का सेवन कर बाकी लोगों को भी प्रेरित करने की बात कही। साथ ही उन्होंने बताया कि 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं और गंभीर रोग से पीड़ित लोग तथा खाली पेट में इस दवा का सेवन नहीं करें।
फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में इस दवा का सेवन व्यापक स्तर पर कर जिला में हाथीपांव जैसी बीमारी पर पूर्णतः अंकुश लगाने की बात कही।
‘युवा’ का पंचायत प्रतिनिधियों के साथ यौन व प्रजनन स्वास्थ्य पर पोटका में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!