…ताकि मुख्य आरोपी की पहचान हो और सरकार द्वारा इस मामले में लीपा- पोती नहीं हो
अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के इकाई संगठन के नेतृत्व में आज 15 फरवरी, गुरुवार को जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पत्र लीक मामले को लेकर उपायुक्त और उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमे मुख्य रूप से जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पत्र लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग और सरकार द्वारा बनाए गए कड़े कानून के तहत दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है , साथ ही कहा गया है कि इस पूरे कांड के सूत्रधार और मुख्य आरोपी की पहचान हो और सरकार द्वारा इस मामले में लीपा- पोती नहीं हो ।
सरकार को राज्य के भविष्य की चिंता नहीं
ज्ञापन दे रहे पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करती है और अभी तक इस मामले पर सरकार का रुख साफ और स्पष्ट नही हैं और न ही कोई कार्रवाई होते दिखाई पड़ रही है, इसलिए आजसू पार्टी एसे मामले को लेकर गंभीर है, क्योंकि पूरे प्रदेश में लाखों युवा-बच्चे इस परीक्षा पत्र के लीक होने से बेरोजगार और हताश हैं और उनकी चिंता करने के बजाय सरकार जमीन घोटाले की फाइल दबाने में लगी है , ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए बिचौलिए संग रणनीति बना रही है विधायक-मंत्री बनने के लिए चापलूसी में लगे हैं, लेकिन सरकार को राज्य के भविष्य की चिंता नहीं है.
उच्च पदाधिकारियों की संलिप्तता !
पूरे मामले में उच्च पदाधिकारियों की संलिप्तता सामने आ रही है, इसलिए इसकी जांच स्वतंत्र एजेंसी या यू कहे सीबीआई से जांच कराए ताकि कोई भी दोषी भी बच नहीं सके क्योंकि एसे मामले में कोई व्यक्ति अधिकारी बन जाता है तो राज्य की व्यवस्था सुधारने से ज्यादा दुर्दशा बना देगा, जिससे आम जनता की सेवा पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।
छात्र मोर्चा की तरफ से प्रमुख रूप से हेमंत पाठक, राजेश महतो, साहेब बागति, कामेश्वर प्रसाद, सिंटू सिंह, कुंदन कुमार मौजूद रहें , जबकि ज्ञापन देने में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस , जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, संतोष सिंह, अप्पू तिवारी, चंद्रेश्वर पांडेय, तनवीर आलम उर्फ राजू , आकाश सिन्हा, संतोष सिंह, सुधीर सिंह, राहुल प्रसाद, विमल मौर्या, धर्मवीर सिंह, शैलेंद्र सिन्हा, हैरी एंथोनी, राजेश चौधरी, प्रवीन प्रसाद, समीर खान, सरफराज खान, प्रमोद चौबे, संगीता कुमारी, ललित सिंह, उमाशंकर सिंह, धीरज गुप्ता, अविनाश सिंह, सौरभ राहुल सिंह, लक्ष्मण बाग समेत काफी लोग मौजूद रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!