2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं और गंभीर रोग से पीड़ित लोग इस दवा का सेवन नहीं करेंगे
जिला में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 10 फरवरी से सन्चालित किया जा रहा। इस अभियान के तहत आज घर घर जाकर दवा खिलाई गयी। इस अवसर पर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सपरिवार फाइलेरिया की दवा का सेवन किया। उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने कस्तूबा गांधी विद्यालय, जुगसलाई में फाइलेरिया की दवा का सेवन कर छात्राओं को दवा खाने के लिए प्रेरित किया।
इस अभियान के तहत 10 फरवरी से 25 फरवरी तक जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा डीईसी एवं अल्बेंडाजोल की दवा वितरित की जा रही है। 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं और गंभीर रोग से पीड़ित लोग इस दवा का सेवन नहीं करेंगे। उपायुक्त ने दवा का सेवन करते हुए कहा कि समस्त जिलेवासी अपनी स्वास्थ्य सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस अभियान में भाग लें और फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करें। उन्होंने कहा कि जिले की कुल आबादी का 85 फीसदी लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य है। आंगनबाड़ी सेविका और स्वास्थ्य विभाग के सहिया के देखरेख में यह कार्यक्रम किया जा रहा।
उपायुक्त ने कहा कि एम.डी.ए के तहत दिए जाने वाले अल्बेंडाजोल का सेवन भी काफी जरूरी है। इससे कुपोषण की समस्या पर रोक लगाई जा सकती है।
अभियान के तहत आज तक कुल 3,93,663 लोगों ने फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन किया
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम जिला अंतर्गत बहरागोड़ा एवं चाकुलिया को छोड़कर सभी सीएचसी एवं शहरी क्षेत्र में किया जा रहा है जिसमें डीईसी एवं एल्वेंडाजोल की दवा खानी है जो की 19,16,064 लोगों को खिलाना लक्षित है। अभियान के तहत कूल 3,93,663 लोगों ने दवा का सेवन किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला अंतर्गत 4339 दवा प्रशासक एवं 254 सुपरवाइजर को प्रशिक्षित किया गया है।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!