Ranchi: झारखंड में संवैधानिक संकट के बीच राष्ट्रपति शासन की अटकलें भी लगनी शुरू हो गयी है। इधर खबर ये है कि हेमंत सोरेन को कल ईडी कोर्ट में पेश करेगी। माना जा रहा है कि ईडी उन्हें रिमांड में लेने का भी आवेदन देगी। इस बीच कल्पना सोरेन भी ईडी हेडक्वार्टर पहुंची है। हालांकि कल्पना सोरेन क्यों ईडी कार्यालय पहुंची है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाया है।
बता दें कि गिरफ्तारी से पहले कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रांची में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को घंटों तक पूछताछ की। ईडी की कार्रवाई के खिलाफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर हाईकोर्ट में एक फरवरी को सुनवाई होगी। हाई कोर्ट की ओर से सुनवाई के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का हवाला दिया है जिसमें कहा गया है कि जांच एजेंसी के अधिकारी जांच में सहयोग नहीं करने के आधार पर किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकते हैं।
याचिका में यह भी कहा गया है कि ईडी की ओर से उन्हें लगातार समन भेजा गया था। वह ईडी से समन भेजने का आधार पूछते रहे। लेकिन ईडी ने कुछ नहीं बताया। मंत्री आलमगीर आलम ने राजभवन से निकलने के बाद कहा कि झारखंड के राज्यपाल को 43 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा गया है। नई सरकार के गठन का दावा पेश किया गया। चंपई सोरेन हमारे मुख्यमंत्री होंगे। राज्यपाल से जल्द शपथ ग्रहण का समय मांगा गया है। राज्यपाल ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!