Jamshedpur: जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का मुख्य शीर्षक था ” वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम” | इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ एस.पी. महालिक ने किया | उन्होंने अपने व्याख्यान में युवा मतदाताओं से वोट डालने का आह्वान किया |
इस मौके पर कोल्हन विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय के डीन डॉ वी.के. मिश्रा और पूर्व वित्त पदाधिकारी पी.के. पानी भी मौजूद रहे | कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी और भूगोल विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आलोक कुमार चौबे ने किया | सुबह 11:00 बजे सभी छात्र-छात्राओं को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाई गई | राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका मुख्य शीर्षक था ‘चुनावी प्रक्रिया में युवा मतदाताओं की भूमिका’ जिसमें छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया |
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!