काशी साहू कॉलेज में गुरुवार को प्रमण्डल स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के क़ृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख एवं विशिष्ठ अतिथि के रुप में आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, सिंहभूम सांसद मधु कोड़ा, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा एवं अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
मेले में विभिन्न तकनीकों से किसान की उपज को देखकर मन में ख़ुशी हुई-बादल पत्रलेख
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि आज बदलते मौसम के प्रकोप के पश्चात् भी किसानों की उपस्थिति यह दर्शाता है कि आप कितने जागरूक और उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि किसान के घर में पानी टपक रहा होता है, फिर भी किसान दुखी नहीं होकर ख़ुश होता है,क्योंकि उसके खेती की फ़सल अच्छी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसान के हित में कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है, किसान अपनी मेहनत से आगे बढ़ें, सरकार हर कदम पर उनके साथ है। उन्होंने कहा कि आज आयोजित किसान मेले में विभिन्न तकनीकों से किसान की उपज को देखकर मन में ख़ुशी हुई।
किसानों की आय में वृद्धि एवं महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बेहतर कार्यक्रम किया जा रहा है-चम्पई सोरेन
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि राज्य के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रयास से किसानों की आय में वृद्धि एवं महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बेहतर कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान के खेत तक सिंचाई की व्यवस्था करना, उन्हें विभिन्न सहायक उपकरणों एवं स-ससमय बीज उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता में है। सरकार द्वारा किसान के हित में कार्य करते हुए ऋण माफ़ी योजना के तहत हजारों किसानों को लाभ प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि अंतिम पायदान पर खड़े योग्य व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने हेतु लगातार तीसरे चरण में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम आयोजित कर पंचायत स्तर पर लोगों की समस्याओं का निराकरण तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत आवेदन प्राप्त कर लाभ प्रदान किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत कुल लगभग 3 करोड़ 84 लाख 97 हजार की की परिसंपत्ति का वितरण किया गया। इसके पश्चात् उन्होंने विभिन्न विभाग अंतर्गत लगाए गए स्टॉलों का भ्रमण कर योजनाओं की जानकारी ली। कार्यक्रम का शुभारम्भ सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अथितियों का स्वागत किया।
मौक़े पर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार, परियोजना निदेशक (आई टी डी ए) संदीप कुमार दुराइबुरू, जिला योजनाओं पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!