Jamshedpur: टाटानगर स्टेशन यार्ड में मंगलवार तड़के 3.17 बजे मालगाड़ी की तीन डिब्बे रेल पटरी से उतर गए. लाइन नंबर 9 पर हुई इस दुर्घटना के कारण अप डाउन में कई ट्रेनों का छह घंटे तक बाधित रहा. हालांकि सुबह 9.25 बजे तक तीनों डिब्बों को पटरी पर लाया या जिसके बाद परिचालन सामान्य हो गया. इस दौरान कई ट्रेनें प्रभावित हुई वहीं दो ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया. रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मालगाड़ी को लोडिंग के बाद डिस्पैच किया जा रहा था, इसी दौरान तीन डिब्बे बेपटरी हो गए. हालांकि रेल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए सभी कोच को बजे पर पुनः पटरी पर वापस ला दिया गया.
इस दुर्घटना के कारण सीआरएस स्पेशल को लाइन नंबर एक से वापस लाइन नंबर 11 पर 4:50 बजे लाया गया, 12129 हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस टाटानगर के प्लेटफार्म नंबर एक पर सुबह 5:05 पर पहुंची, जिसे 5:15 में रवाना कर दिया गया. वहीं 12089 जनशताब्दी एक्सप्रेस को आदित्यपुर में कंट्रोल किया गया जो सुबह लगभग 5:30 पर टाटानगर पहुंची, जिसे 5:45 बजे आजाद हिंद एक्सप्रेस के बाद रवाना कर दिया गया. 15022 गोरखपुर-शालिमार एक्सप्रेस, 12802 नई दिल्ली-पूरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और 13288 राजेंद्रनगर-दूर्ग साउथ बिहार को चांडिल में रोका गया. इसके अलावा 28182 कटिहार-टाटा सुबह 8.35बजे टाटा पहुंची. वहीं ट्रेन नंबर 08162 चक्रधरपुर-टाटा और 08160 टाटा-चक्रधरपुर को रद्द कर दिया गया.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!