देश भर में मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों का ‘आइसा’ पर्दाफाश कर रही है
रांची 10 जनवरी.ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) के तत्वावधान में रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर दूसरा दिन मोदी सरकार के 10 साल, यंग इंडिया के 10 सवाल पर राष्ट्रीय हस्ताक्षर अभियान के तहत सैकड़ों छात्र नौजवानों ने हस्ताक्षर किया.
देश भर में मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों का आइसा पर्दाफाश कर रही है. देश में NEP 2020 लाकर फीस वृद्धि और सार्वजनिक शिक्षा को आम छात्रों के पहुंच से दूर कर दिया है, HEFA के जरिए ऋण आधारित मॉडल शिक्षा थोपी जा रही है जिससे लगातार फीस वृद्धि ,सीट कटौती,फंड कटौती लगातार हो रही है।जब इतनी भारी फीस होगी तो गरीब दलित पिछड़े आदिवासी पृष्ठभूमि के छात्र शिक्षा में कैसे प्रवेश करेंगे? ऊपर से CUET जैसे परीक्षा लेना गरीब दलित पिछड़े छात्रों को उच्च शिक्षा में जाने से रोक रहा है. पिछले 45 साल के उच्चतम स्तर पर बेरोजगारी है!10 सालों में 22 करोड लोगों ने आवेदन किए हैं, लेकिन मात्र 7 लाख लोगों के ही सरकार नौकरी दे पाई है।
रेलवे जैसे सहित अन्य संस्थाओं में लाखों पद खाली पड़े हुए हैं सरकार इसे भरने की कोई कोशिश नहीं कर रही है।वैज्ञानिक तार्किक, प्रगतिशील मूल्यों सांप्रदायिक सद्भाव और समाज के समतावादी दृष्टिकोण शिक्षा को दूर किया जा रहा है.मौलाना आजाद नेशनल फैलोशिप को स्मृति ईरानी ने बंद करने की घोषणा की है जिसमें सैकड़ो छात्रों को शोध करने में सपना चकनाचूर हो गए हैं। वहीं झारखंड के शिक्षा व्यव्स्था पूरी लचर हो गई.उच्च शिक्षा में40 %प्रतिशत पद खाली है. प्राथमिक विद्यालय की लचर व्यवस्था किसी से छुपी नही है। एक शिक्षक के भरोसे हजारों स्कूल संचालित हो रहा है।
हस्ताक्षर अभियान में आइसा राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ, संजना मेहता, शिल्पी घोषाल, सोनाली केवट, छूटू राम, सत्यप्रकाश, उमेश सहित अन्य लोग मौजूद थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!