भास्कर राव और केशव रंजन ने सारे खिलाडियों को शुभकामनाएं दी
सोनारी कम्युनिटी सेंटर, अर्बन सर्विसेस, टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा आज 28 दिसंबर को वॉलीबॉल ट्रैनिंग सेंटर का उद्घाटन समारोह साथ ही बॉलीबॉल टर्नामेंट का आयोजन सोनारी सेंटर वॉलीबॉल ग्राउंड में किया गया। वॉलीबॉल ट्रैनिंग सेंटर का उद्घाटन ईस्ट सिंहभूम बॉलीबॉल एसोशिएशन के प्रेसीडेन्ट भास्कर राव ने किया । इस अवसर पर टाटा स्टील फाउंडेशन के सीनियर एरिया मैनेजर केशव रंजन, गुरबारी हेंबरम और सोनारी कम्युनिटी सेंटर के कम्युनिटी कमेटी मेंबर आशुतोष शाह, अशोक कुमार सिंह, धीमेन कुमार शाह, आर.एन. चटर्जी व तापस चटर्जी उपस्थित थे।
बॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ भास्कर राव और केशव रंजन ने फीता काट कर किया, साथ ही सारे खिलाडियों को शुभकामनाएं भी दी।
इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीम ने भाग लिया
1. S S C टीम ,सोनारी
2. R C P टीम , बाल विहार सोनारी
3. गोविंगपुर टीम
4. बाबा स्पोर्टिंग , आदित्यपुर टीम
5. सोनारी सेंटर बॉयस् टीम
6. संकोसाइ , mango टीम
7. टेल्को कॉलोनी
8. चिल्ड्रेन बॉयस्, सोनारी टीम
इस टूर्नामेंट के फाइनल मे गोविंदपुर टीम और सोनारी सेंटर टीम के बीच मे खेला गया। इस टूर्नामेंट मे गोविंदिपुर विजय प्राप्त किया।
दूसरा स्थान सोनारी सेंटर की टीम रही।
विजिताओं को पुरस्कृति टाटा मोटर के U C M श्री अली रजा खान जी ने किया।
कार्यक्रम का आयोजन सोनारी सेंटर के एरिया ऑफिसर श्री बिरधान मरांडी जी ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे स्पोर्ट कॉर्डिनेटर श्री संजीब कुमार दास, श्री संजय जैस्वाल, किरण सिन्हा, सोनी कुमारी, रीमा दास, सुषमा चतुर्बेदि, बसंत मुखी, अम्बा बाई जी मुख्य योगदान रहा।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!