जिले के विभिन्न पंचायतों तथा वार्डो में आयोजित शिविर में योग्य एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ
जिले में आयोजित शिविरों में कुल 11,800 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 4080 से अधिक मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन
सरायकेला-खरसवां जिला अंतर्गत आज मंगलवार को सात प्रखंडों तथा एक नगर निकाय क्षेत्रों में “आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित किया गया। विदित हो कि आज सरायकेला प्रखंड के मुंडाटांड, खरसवां प्रखंड के बड़ाआमदा, राजनगर प्रखंड के एदल, गम्हरिया प्रखंड के रापचा, कुचाई प्रखंड के रोलाहतु, ईचागढ़ प्रखंड के तुता , नीमडीह प्रखंड के हेवेन पंचायत तथा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम आदित्यपुर के वार्ड संख्या 34, 35, नगर पंचायत सरायकेला के वार्ड संख्या 08 तथा नगर परिषद कपाली के वार्ड संख्या 21 में शिविर आयोजित कर विभिन्न योजनाओं के तहत योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त किए गए। साथ ही विभिन्न विभाग से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण किया गया।
लोगों को मिले कई लाभ
आज जिले के विभिन्न क्षेत्र में आयोजित शिविर में 11,800 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 4080 से अधिक मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। कार्यक्रम में पंचायत क्षेत्र के कई योग्य एवं जरूरतमंद महिला- पुरुषों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ऑन स्पॉट लाभ दिया गया। सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत वृद्धजनों को वृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति पत्र दिया गया। साथ ही ठंड के मद्देनजर जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल दिए गए। वहीं स्कूल में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत 4500-4500 का चेक प्रदान किया गया। इसके अलावा झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी से जुड़ी महिलाओं को परिचय पत्र दिया गया। साथ ही कई लोगों को मनरेगा जॉब कार्ड प्रदान किए गए। मौके पर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सम्बन्ध में जानकारी दी गई तथा उसका अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की गई।
जिले के विभिन्न क्षेत्र में आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदन व निष्पादन का ब्यौरा
सरायकेला (मुंडाटांड) आवेदन- 2446 निष्पादन- 1275
खरसावां (बड़ाआमदा) आवेदन- 1365, निष्पादन- 636
कुचाई (रोलाहतु) आवेदन- 1223 निष्पादन- 569
राजनगर (विजाडीह) आवेदन- 1550 निष्पादन- 636
गम्हरिया (रापचा) आवेदन- 1353 निष्पादन- 180
ईचागढ़ (तुता) आवेदन- 2366 निष्पादन- 675
नीमडीह (हेवेन) आवेदन- 1061 निष्पादन- 337
नगर पंचायत सरायकेला (वार्ड संख्या- 08) आवेदन- 212 निष्पादन- 131
नगर परिषद कपाली (वार्ड संख्या- 21) आवेदन- 254 निष्पादन- 00
आदित्यपुर नगर निगम वार्ड संख्या 34, 35 प्राप्त आवेदन 634, निष्पादन 409
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!