क्लब के नए भवन का उद्घाटन 19 फ़रवरी को
प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावाँ की बैठक आज शुक्रवार को चांडिल स्थित राहुल पैलेस में में आयोजित की गई, जिसमें कई महत्त्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विशेष रूप से प्रेस भवन का उद्घाटन करने, चांडिल और आदित्यपुर में प्रेस भवन के लिए प्रशासन से मांग करने, नए साल पर पिकनिक सह सम्मान समारोह आयोजित करने, मेडिक्लेम, नया I D Card बनवाने, तिमाही बैठक नियमित रूप से करने आदि के बारे में चर्चा की गई। इससे पहले अध्यक्ष ने उक्त प्रस्तावों के बारे में जानकारी दी।
बैठक में पारित प्रस्ताव
नए साल पर आगामी 26 जनवरी को पिकनिक सह सम्मान समारोह सरायकेला में आयोजित किया जाएगा। पिकनिक की तैयारी के लिए एक कमिटी बनाने का प्रस्ताव सन्तोष कुमार ने रखा। प्रमोद कुमार सिंह, सुमन मोदक, अजय महतो, संजय मिश्रा, उमाकांत कर, रासबिहारी मंडल व रमजान अंसारी की पांच सदस्यीय कमिटी बनाई गई।
19 फरवरी को प्रेस भवन का उद्घाटन किया जाएगा. इसके अलावे चांडिल और आदित्यपुर में भी भवन की मांग प्रशासन से की जाएगी. भवन के निरीक्षण सजावट की जिम्मेवारी विश्वरूप पंडा, संतोष कुमार, प्रमोद कुमार सिंह की तीन सदस्यीय कमिटी की। मेडिक्लेम को लेकर प्रक्रिया चल रही है। आगामी जनवरी माह तक पूरी होने की संभावना है। I. Card सभी सदस्यों को 26 जनवरी के दिन सम्मान समरोह-स्थल पर दिया जाएगा। बढ़िया I. D.कार्ड इस बार बनाने की बात हुई। अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने कहा कि सुंदर कार्ड बने। सन्तोष कुमार ने यह प्रस्ताव रखा कि इसके लिए भी एक टीम बने। इस पर आशीष झा के नेतृत्व में बाबू गोराई और सन्तोष साहू की तीन सदस्यीय टीम बनी।
पिछले कुछ वर्षों से प्रेस क्लब लगातार पत्रकारों के हित में काम कर रहा है-मनमोहन सिंह
बैठक को संबोधित करते हुए क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत ने कहा कि प्रेस क्लब के सदस्यों का समर्पण और परिश्रम सराहनीय है। पिछले कुछ वर्षों से प्रेस क्लब लगातार पत्रकारों के हित में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि उम्मीद से कहीं ज्यादा क्लब के पत्रकार अपने काम के प्रति समर्पित हैं, इसी कारण काफी कम समय में क्लब ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी पत्रकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। जिले के विभिन्न प्रखंड में कार्य कर रहे पत्रकारों को हर रोज परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। ऐसे पत्रकारों के साथ प्रेस क्लब हमेशा साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में प्रेस क्लब के वार्षिक पिकनिक सह सम्मान समारोह, प्रेस भवन का उद्घाटन, मेडिक्लेम आदि विषयों पर काम देखने को मिलेगा।
पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कह देने मात्र से पत्रकारों का कल्याण संभव नहीं-विश्वरूप पांडा
प्रेस क्लब के सदस्यता प्रभारी सह चांडिल अनुमंडल प्रभारी विश्वरूप पांडा ने कहा कि पत्रकारिता में हर कदम पर संघर्ष है। उन्होंने कहा कि आए दिन पत्रकारों के उपर हो रहे हमले और झूठे मुकदमे काफी चिंतनीय विषय हैं। इसलिए सभी पत्रकारों को एकजुट होकर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए जोरदार आंदोलन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में 21 दिसंबर को प्रेस और पुस्तक पंजीकरण अधिनियम 1867 कानून को निरस्त कर प्रेस एवं पत्रिका पंजीकरण विधेयक लागू करना केंद्र सरकार की सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के एक नए युग की सूत्रपात की संकेत अवश्य है, लेकिन अफसोस है कि पत्रकार सुरक्षा कानून एवं पेंशन योजना लागू करने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार गंभीर नहीं है। पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कह देने मात्र से पत्रकारों का कल्याण संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां के उपलब्धियों की लंबी फेरहिस्त है, जिसकी सराहना आज पूरे राज्य में हो रही है। प्रेस क्लब की मजबूती के कारण आज जिले में पत्रकारों का मान सम्मान बढ़ा है।
तिमाही बैठक
यह सभी सदस्यों की राय बनी कि तिमाही बैठक नियमित होनी चाहिए। अगली बैठक कुकड़ू में मार्च’ 2024 में होगी। बैठक के दिन तय करने और बैठक कराने की जिम्मेदारी स्थानीय सम्मानित सदस्यों संतोष साहू और अरुण कुमार मांझी को दी गई। अंत में क्लब की उपलब्धियों पर सन्तोष कुमार ने रौशनी डाली। कहा कि साथियों के साथ कई तरह की दिक्कतें आईं। समाधान किया गया। उन्होंने सभी सदस्यों से एकजुट होकर क्लब को मज़बूत करने का आह्वान किया।
The Press Club of Saraikela Kharsawan | 1st Anniversary Celebration 2022 | Mashal News
प्रेस भवन के निमित्त विपिन वार्ष्णेय ने 5001 रूपये दिए और सुमंगल कुंडू ने 5051 रूपये देने की घोषणा की
आज की बैठक के दौरान दो सक्रिय सदस्यों विपिन वार्ष्णेय 5001 नगद दिए और सुमंगल कुंडू ने 5051 रूपये प्रेस भवन के लिए देने की घोषणा की। इसी दौरान तीन नए सदस्यों नरेश दास (मशाल न्यूज), बाणेश्वर महतो (उत्कल मेल) और देवाशीष मुखर्जी (अंतरकथा) का विधिवत् परिचय कराया गया।
बैठक की अध्यक्षता मनमोहन सिंह (अध्यक्ष) ने की। संचालन संजीव कुमार मेहता ( कोषाध्यक्ष) ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विश्वरूप पंडा ने किया।
बैठक से पूर्व स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा, सिदो – कान्हू, फूलो – झानो, तिलका मांझी आदि शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
उपस्थिति
उक्त सम्मानित पदाधिकारियों के अलावे अरुण कुमार मांझी, सुधीर गोराई, सुमंगल कुंडू, संतोष कुमार, विपिन वार्ष्णेय, रासबिहारी मंडल, खगेन महतो, परमेश्वर गोराई, शंभू सेन, परमेश्वर साव, फणीभूषन टुडू, कांग्रेस महतो, आशीष कुमार झा, जगन्नाथ चटर्जी, कल्याण गोराई, सुमीत सिंह, बलराम पांडा, सन्तोष कुमार साहू, शशांक शेखर आदि मौजूद रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!