उपायुक्त कार्यालय के के समीप धरना मंच से अपना मांगों को जनवादी रूप से रखते हुए प्रदर्शन किया
देश की 2 लाख मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स अपना अखिल भारतीय संगठन फेडरेशन ऑफ़ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोशियेशन ऑफ़ इंडिया (एफ एम आर आए आई) और राज्य स्तर पर बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन (बीएसएसआरयू) के आह्वान पर आज यानी 20 दिसंबर को बिहार एवं झारखण्ड में सेल्स व प्रमोशन का कार्य संपूर्ण बंद रहा l
जिले के 750 सेल्स प्रमोशन रिप्रेजेंटेटिव्स भी अपना एकजुटता दिखाते हुए हड़ताल में शामिल हुए
जिले के 750 सेल्स प्रमोशन रिप्रेजेंटेटिव्स भी अपना एकजुटता दिखाते हुए हड़ताल में शामिल हुए तथा उपायुक्त कार्यालय के के समीप धरना मंच से अपना मांगों को जनवादी रूप से रखते हुए प्रदर्शन किया। बैंक, इंश्योरेंस, स्वास्थ कर्मी, रेल सहित शहर के भिन्न-भिन्न ट्रेड यूनियन व बिरादराना संगठनों के नेतृत्व ने धरना स्थल पर आकर एकजुटता व्यक्त करते हुए भाषण दिए ।
सीटू झारखण्ड राज्य कमिटी, महासचिव कम विश्वजीत देव एवं वरिष्ठ ट्रेड यूनियन नेता कम. के के त्रिपाठी हड़ताली कर्मियों को संबोधित किया। एटक् का कोलहान जिला सचिव कम अंबुज ठाकुर, बेफि से कम सुजॉय राय, आई ई ए जे डी से कम सुभाष करण और रेल का नेता कम तापस चट्टराज हड़ताल का समर्थन में अपने विचार व्यक्त किए और हड़ताली कर्मचारियों को संबोधित किया।
संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कॉम. के डी प्रताप और कॉम. सुब्रोतो बिस्वास ने हड़ताल सफल बनाने के लिए बधाई दी। बी एस एस आर यूनियन जमशेदपुर ईकाई का सचिव कम बिनय कुमार सरकार और नियोक्तयो से 8 सूत्री मांगो को रखा और आने वाले दिनों में और बृहद रूप से आंदोलन का बातें कहीं।
मांगें, जो वर्षों से लंबित हैं
- मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स के लिए लागु “सेल्स प्रमोशन एम्प्लाइज (कंडीशन ऑफ़ सर्विसेज) एक्ट, 1976 को बरक़रार रखते हुए उन्हें लागु किया जाय तथा इस कानून के तहत मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स के लिए वैधानिक कार्य नियमावली का निर्माण किया जाय l
- एफएम आरआएआई द्वारा लगातार श्रम एवं नियोजन मंत्रालय तथा श्रम एवं नियोजन विभाग के सभी स्तरों के अधिकारीयों के समक्ष शिकायत के वाबजूद नियोक्ताओं द्वारा लगातार विभिन्न रूपों में अनुचित श्रम अभ्यास द्वारा मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स का भयादोहन एवं प्रताड़ना किया जा रहा है जिसपर रोक लगाया जाय l
- काम करने के अधिकार के तहत मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स के कार्य स्थल , सरकारी अस्पताल एवं संस्थाओं के प्रवेश पर लगे सभी प्रकार के प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाय l
- दवा और सभी प्रकार की चिकत्सा उपकरणों के मूल्य पर लगे सभी कर प्रावधानों को समाप्त करते हुए उनकी कीमत को कम किया जाय l
- मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स के साथ उनके कार्य स्थल सम्बन्धी “ डाटा प्राइवेसी कानून” को लागु किया जाय l
- नियोक्ताओं द्वारा सेल्स से सम्बंधित सभी प्रकार की प्रताड़ना एवं भयादोहन को बंद किया जाय l
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!