हम सभी में सुख-दु:ख का बंटवारा होना चाहिए-सूरज कुमार
कड़कड़ाती ठंड में पोटका प्रखंड अंतर्गत टांगराईन गांव के असहाय, असमर्थ व आदिम जनजाति समूह के 40 सबरों के परिवार से श्री सत्य साईं सेवा संस्थान सिदगोड़ा ने रूबरू होकर रविवार को 40 कंबल का वितरण किया। कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए संस्थान के प्रमुख सूरज कुमार ने कहा, “सेवा ही परम धर्म है। हम सभी में सुख-दु:ख का बंटवारा होना चाहिए ।”
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के डीएसआर राजू, बि भी आर मूर्ति, तेज प्रसाद, रणधीर पांडेय, विजय महापात्र, सूरज कुमार, मुरली राजू ,रंजीत महापात्र, के लक्ष्मी, शीला, रीता , डॉक्टर तुषार कांति मंडल, कृष्णपदो मंडल, सोमेन मंडल, उज्वल कुमार मंडल, जयहरी सिंह मुंडा, शिवराम, काकुली ,चंदना, रूमा, बरनाली, दमयंती आदि भक्त मौजूद थे। गांव के सेवानिवृत शिक्षक जहरी सिंह मुंडा ने संस्थान को इस महत कार्य पर सराहना व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!