2021 कितनी उम्मीदें, कितनी खुशियों के साथ आया था।2020 में कोरोना का कहर था कि लोग तंग आकर 2021 में पहुंच जाना चाहते थे। उम्मीद थी कि नए साल में सब कुछ ठीक हो जाएगा। पर वायरस ने जो चेहरे पर ‘पर्दे’ लगाए थे, वो नए साल में गिर जाएंगें।चेहरों की मुस्कान फिर देखने को मिलेगी। कुछ हद तक ऐसा हुआ भी। पर ये खुशी ज़्यादा दिनों तक रास नहीं आई और दो महीने बाद फिर वही चहरे पर परदे लगाए फिरना शुरू हो गया।
बॉलीवुड का रुख करें तो इस साल बहुत सी फिल्में थिएटर्स में रिलीज़ हुई। कई रुकी हुई फिल्मों और प्रोजेक्ट्स पर फिर से काम शुरू हुआ। कई अवॉर्ड्स शोज़ हुए और नई शर्तों के साथ सिनेमाहॉल खुल गए।सेफ्टी को फॉलो करते हुए लोगों ने थिएटर में फिल्म देखने का मज़ा भी लिया।
साल 2021 भी कॉन्ट्रोवर्सीज़ से भरा रहा
साल शुरू होने से लेकर अंत तक बहुत से विवाद हुए।किसी के वीडियो ने बवाल मचा दिया तो किसी पर यौन शोषण का आरोप लगा। किसी के ऐड ने हिन्दू-मुस्लिम वाला मुद्दा उठा दिया, तो किसी की कविता पर लोगों ने उसे देशद्रोही बुला दिया। तो चलिए 2021 को बाय-बाय कहने से पहले फटाफट आपको बताते हैं इस साल की बड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज़।
यहां भी पढ़ें : बूस्टर डोज को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछा- कब मिलेगी तीसरी खुराक?
आईए याद करते हैं कुछ ऐसे ही विवाद, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं और पूरे साल बोर नहीं होने दिया
1. राज कुंद्रा केस
तारीख 19 जुलाई। शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप लगा कि वो पॉर्न कंटेंट बनाकर मोबाइल ऐप्स पर डिस्ट्रीब्यूट किया करते थे। मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज और शिल्पा को आमने-सामने बिठाकर इस मामले में पूछताछ भी की थी। करीब 2 महीने बाद उन्हें ज़मानत मिल गई।
2. आर्यन खान ड्रग्स केस
इसे इस साल का सबसे बड़ा विवाद भी कह सकते हैं।मुंबई क्रूज़ ड्रग्स केस में NCB ने 3 अक्टूबर 2021 को आर्यन खान को गिरफ्तार किया।उनके पकड़े जाने की खबर फ्रंट पेज हेडलाइन बनी। NCB ने उन पर कई आरोप लगाए. कई दिनों तक आर्यन खान को जेल में भी रहना पड़ा। इसी बीच ट्विटर पर कई स्टार्स ने आर्यन खान का सपोर्ट किया। अदालत में कई बार हुई सुनवाइयों के बाद आर्यन को फाइनली बेल मिल गई।
3. ‘द फैमिली मैन 2’ को लेकर हुआ विवाद
मनोज बाजपेयी और सामंथा प्रभु की वेब सीरीज़ ‘द फैमिली मैन’ के दूसरे सीज़न को लेकर भी बवाल हुआ। मेकर्स ने इन्ही सब बवालों से बचने के लिए सीरीज़ को लेट रिलीज़ किया था। मगर लोगों की भावनाएं फिर भी आहत हो ही गईं। ये विवाद साउथ के लोगों में काफी रहा। सीरीज़ को एंटी तमिल तक बता दिया गया।
4.कंगना रनौत-दिलजीत की ट्विटर वॉर
वैसे ये सिलसिला 2020 दिसंबर से शुरू हुआ था। जो 2021 तक कंटीन्यू रहा. पॉप स्टार सिंगर रिहाना को लेकर कंगना रनौत के भद्दे ट्वीट्स किसी को पसंद नहीं आए। फिर किसान आंदोलन को लेकर भी वो दिलजीत से खूब झगड़ती रहीं। दिलजीत ने कंगना का विरोध करते हुए रिहाना पर नया गाना तक बना डाला।मगर कंगना की बयानबाज़ी जारी रही। वो लगातार देश में हो रहे किसान आंदोलन को लेकर ट्विटर पर बयानबाज़ियां करती रहीं।
5.तापसी के घर इनकम टैक्स की रेड
तापसी पन्नू भी इस साल सुर्खियों में रहीं। इस साल आईटी डिपार्टमेंट ने उनके घर पर छापा मारा। तापसी के अलावा अनुराग कश्यप और विकास बहल के घर पर भी आईटी ने छापेमारी की थी। ये छापेमारी अनुराग कश्यप, विकास बहल, मधु मंटेना और विक्रमादित्य मोटवानी की कंपनी ‘फैंटम फिल्म्स’ के टैक्स चोरी के मामले से जुड़ी हुई थी।आईटी ने तापसी और अन्य लोगों से घंटो तक पूछताछ की थी।
6.सोनू सूद के घर इनकम टैक्स की रेड
इस साल सोनू सूद के घर भी इनकम टैक्स की रेड पड़ी।आईटी वालों की ये रेड चार दिनों तक चली। सोनू पर करीब 20 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप लगा। CBDT ने आरोप लगाया कि जब आयकर विभाग ने सोनू और उनसे जुड़े लखनऊ स्थित ग्रुप के परिसरों पर छापा मारा, तो सोनू ने बिना हिसाब वाले इनकम को फर्जी संस्थाओं से जोड़कर दिखाया।
7.करीना-सैफ के बेटे के नाम पर बवाल
करीना कपूर खान और सैफ अली खान को भी इस साल लोगों की नाराज़गी झेलनी पड़ी। वजह उनके दूसरे बेटे का नाम- जहांगीर। अपने बेटे का नाम जेह रखने पर करीना और सैफ को बहुत ट्रोल किया गया।लोगों ने हिन्दू-मुस्लिम तक का मुद्दा उठा दिया।
यहां भी पढ़ें : जमशेदपुर: बढ़ रहा है नशे का करोबार, हो रही युवाओं की जिंदगी बर्बाद!
8.कॉनमैन सुकेश केस में जैकलीन और नोरा का नाम
इस साल जैकलीन फर्नांडिस का नाम तब सुर्खियों में आया, जब मुंबई एयरपोर्ट पर ED ने उन्हें रोक लिया।उनका नाम कॉनमैन सुकेश के मनी लॉंड्रिंग केस से जोड़ा गया। जांच आगे बढ़ी तो खबर आई कि सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों रुपयों के महंगे गिफ्ट दिए थे।सुकेश केस में नोरा फतेही का नाम भी शामिल था। इस मामले में जैकलीन से कई बार पूछताछ भी की गई।
9.वीर दास की कविता पर हुआ विवाद
‘गो गोवा गॉन’ वाले एक्टर वीर दास इस साल सुर्खियों में रहे। वजह थी उनकी कविता ‘टू इंडियाज़’।वीर ने अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी के नामी कैनेडी सेंटर में परफॉर्म किया।जहां ये कविता सुनाई।सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स उन्हें विदेश में जाकर भारत का अपमान करने वाला बताया। ट्विटर पर दो पक्षों में लोग बंट गए।एक वो, जो वीर की कविता के सपोर्ट में उतरे। दूसरे वो, जिन्होंने उन्हें एंटी नेशनल तक कह दिया।
10.पनामा पेपर्स विवाद से जुड़ा ऐश्वर्या का नाम
साल के जाते-जाते ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम भी विवादों में फंस गया. 2016 के ‘पनामा पेपर्स’ मामले में ईडी ने ऐश्वर्या राय से पूछताछ की।‘पनामा पेपर्स’ में दुनियाभर के नेता, बिज़नेसमैन और उन हस्तियों के नाम शामिल थे, जिन्होंने टैक्स बचाने के लिए नकली कंपनियां बनाकर विदेशों में पैसे इन्वेस्ट किए।ऐश्वर्या ने ED के सामने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट ऐक्ट (FEMA) के तहत अपने बयान दर्ज करवाए।
2021 में कई छोटे-मोटे विवाद और भी हुए। कभी किसी एक्टर के खिलाफ ट्विटर मोर्चा छिड़ गया तो कभी किसी का ट्विटर रिप्लाई चर्चा में रहा।वैसे अभी 2021 जाने में कुछ दिन और बाकी है।क्या पता इन दिनों में कोई और बिग कॉन्ट्रोवर्सी हो जाए।
यहां भी पढ़ें : ओमिक्रॉन के साए में क्रिसमस, नए वैरिएंट के अब तक 415 मामले भारत में
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!