जमशेदपुर : मानगो पुराना सुभाष कॉलोनी के रोड संख्या 3 बी में स्थानीय लोगों का नाले के गंदे पानी के जमाव के कारण जीना मुश्किल हो गया है। पन्द्रह दिनो से नाले का गंदा पानी का निकास नहीं होने के कारण स्थानीय लोग पलायन कर रहे हैं कई लोगों ने घर में ताला बंद कर अपने रिश्तेदार के घर में चले गए हैं। बात बनता देख नहीं स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को मौके में बुलाकर अपनी परेशानी से अवगत कराया।स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया की आजादी के पूर्व यह बस्ती बसी हुई है लोगों के घर का गंदा पानी एवं बरसात का पानी नाले के द्वारा देव विला अपार्टमेंट होते हुए बड़े नाले में आसानी से चला जाता था ।
Also Read : पारडीह से लेकर डिमना चौक तक एन एच 33 और नाले के बीच में खाली पड़े गड्ढे से लोग हुए परेशान
कुछ वर्ष पूर्व देव विला अपार्टमेंट के बिल्डर ने सार्वजनिक जगह में दीवार कर गैरेज बनाकर किसी को बिक्री कर दिया है । लेकिन लोगों की परेशानी पंद्रह दिन पूर्व से इसलिए बढ़ गई क्योंकि बगल में निर्मल गौड़ की रैयत जमीन खाली पड़ी हुई थी । पूरे बस्ती का पानी उस खाली पड़े भूखंड में जाता था जिससे लोगों को परेशानी नहीं होती थी पर रैयतदार ने हाल ही में खाली पड़ी जमीन में मिट्टी भरने का काम आरंभ किया । जिससे बस्ती का पानी अब बीच सड़क में जमने लगा और लोगों के घर में घुसकर महामारी फैलाने लगा । रैयतदार ने विकास सिंह के कहने पर अपने जमीन से नाली बनाकर पानी जाने को तैयार है परंतु समस्या अब देव विला अपार्टमेंट के दीवाल के कारण खड़ी हो गई।
लोगों का पलायन ही बंद हो जाएगा
मानगो नगर निगम के नक्शा पास की अनुमति के बगैर बिल्डर ने दबंगई दिखाते हुए बीच सड़क पर गैरेज का निर्माण करा दिया है जिससे पानी का निकास पूरी तरह बंद हो गया। मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने मानगों नगर निगम के अधिकारियों को मामले की जानकारी देते हुए समस्या का समाधान करने को कहा। विकास सिंह ने स्थानीय निवासियों को भरोसा दिलाया कि आप लोगों को पलायन करने की आवश्यकता नहीं है जल्दी अगर नगर निगम एवं स्थानीय थाना के द्वारा अगर मामले का समाधान नहीं किया गया तो हम सभी बस्तीवासी बिल्डर के द्वारा बिना नक्शा के बनाए हुए दीवाल को स्वयं तोड़ देंगे जिससे जल निकासी का रास्ता साफ हो जाएगा ।
गंदे पानी का निकास हो जाने से लोगों का पलायन ही बंद हो जाएगा और महामारी फैलने की आशंका खत्म हो जाएगी। मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, राजीव रंजन, सुशांतो कुमार रावत, नरेंद्र कुमार, सुबोध कुमार पांडे ,रविंद्र नाथ पाठक, देवेंद्र सिंह, इंदु देवी, सोमा रावत आरती कुमारी, प्रियंका सिंह शकुंतला रावत, सुभाष राय ,एम के जसवाल ,बिपेंद्र सिंह अनीता सिंह, अनिरुद्ध सिंह, राम सिंह कुशवाहा मुख्य रूप से मौजूद थे।
Also Read : Weight Loss: इस तरह पिएंगे पानी तो कंट्रोल में रहेगा वजन, जानें वेट लॉस का सबसे कारगर तरीका
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!