उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी को दी उत्तम स्वास्थ्य सहित उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें
समाहरणालय सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति के अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी राजेश पांडेय, प्रशासी पदाधिकारी संजय कुमार पाल, कार्यालय अधीक्षक गया प्रसाद घोष, जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त कार्यालय के अनुसेवी परमोत्तम झा व धालभूम अनुंमडल के अनुसेवी समीर सेन को समारोहपूर्वक विदाई दी गई
आप एक रूटीन विकसित करें जो आपको स्वस्थ रहने में मदद करे
इस अवसर पर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया । उन्होने सभी के उत्तम स्वास्थ्य सहित उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए कहा कि आप सभी ने मजबूत स्तंभ की तरह अपने सेवाकाल के दौरान कर्तव्यों का निर्वहण किया । सेवानिवृत्ति के बाद के अवसरों का भी अच्छे से उपयोग करें, अपने परिवार के साथ समय बितायें, खुद को समय दें, अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें । रूटीन डेवलप करें, आपके पास अपने दिन को अपनी पसंद के अनुसार व्यवस्थित करने की स्वतंत्रता होगी। यह महत्वपूर्ण है कि आप एक रूटीन विकसित करें जो आपको स्वस्थ रहने में मदद करे।
यह एक अच्छा समय है कि आप ध्यान, योग या अन्य आध्यात्मिक अभ्यासों में शामिल हों । प्रशासन के साथ कार्य करने के अपने अनुभव और ज्ञान को दूसरों के साथ साझा करें । आगे भी प्रशासन, निर्वाचन तथा अन्य कार्यों में जिनमें आपकी उपयोगिता होगी, जिला प्रशासन को आपसे सहयोग की अपेक्षी होगी ।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजीव रंजन, निदेशक एनईपी, जिला परिवहन पदाधिकारी दीपू कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। सभी ने सेवानिवृत्त होने वाले पदाधिकारी तथा कर्मचारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए उत्तम स्वास्थ की कामना करते हुए विदा किया ।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!