‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत आज सरायकेला, राजनगर, गम्हरिया, तथा ईचागढ़ प्रखंड में विभिन्न पंचायतों तथा सभी नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में शिविर आयोजित
नगर निगम आदित्यपुर के वार्ड संख्या 7-8 में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री चम्पई सोरेन, सरायकेला के सिनी पंचायत में विधायक दशरथ गागराई तथा गम्हरिया के बड़ाकांकड़ा पंचायत में जिला परिषद अध्यक्ष हुए उपस्थित
‘आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत आज सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला प्रखंड के सिनी , राजनगर प्रखंड के डुमरडीहा , गम्हरिया प्रखंड के बड़ाकांकड़ा, तथा इचागढ़ प्रखंड के रिरुलडीह पंचायत मे पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। वही नगर निकाय क्षेत्र के नगर निगम आदित्यपुर के वार्ड संख्या 7-8, नगर पंचायत सरायकेला के वार्ड संख्या 10 तथा नगर परिषद कपाली वार्ड संख्या वार्ड संख्या 04 में शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी तथा योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त किया गया, वहीं दर्जनों लाभुकों को ऑन-द-स्पॉट सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की लाभ प्रदान की गई।
नगर निगम आदित्यपुर के वार्ड संख्या 7-8 में मंत्री चम्पई सोरेन, सरायकेला के सीनी पंचायत में विधायक दशरथ गागराई तथा गम्हरिया के बड़ाकांकड़ा पंचायत में जिला परिषद अध्यक्ष हुए उपस्थित
‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत आज नगर निगम आदित्यपुर के वार्ड संख्या 7-8 में आयोजित शिविर में मंत्री चम्पई सोरेन आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री झारखण्ड सरकार उपस्थित हुए वही सरायकेला के सीनी पंचायत में आयोजित शिविर में विधायक दशरथ गागराई तथा गम्हरिया प्रखंड के बड़ाकांकड़ा पंचायत में आयोजित शिविर में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा उपस्थित हुए। विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने-अपने मंतव्य साझा किए गए.
इसके पश्चात शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का सीधा लाभ वंचित परिवारों को मिल रहा है-चम्पई
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में आयोजित शिविर को सम्बोधित करते हुए मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि सरकार राज्य के वंचित वर्ग को योग्य योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु लगातार तीसरी चरण में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का सीधा लाभ वंचित परिवारों को मिल रहा है, कार्यक्रम में लोगों की उपस्थिति तथा विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदन यह दर्शाता है कि लोग काफ़ी उत्साहित हैं। इस दौरान उन्होंने सरकार के विभिन्न उपलब्धियों के बारे में जानकारी साझा कर लोगों को अपने पंचायत/वार्ड में आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतू आवेदन करने की बात कही।
तत्पश्चात मंत्री ने द्वारा शिविर में लगाए गए विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया, साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया।
जिले के विभिन्न पंचायत में आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदन तथा निष्पादित मामलों की संख्या
सरायकेला (सीनी )- 1695 आवेदन/903 निष्पादन, राजनगर (डुमरडीहा)- 1147 आवेदन/477 निष्पादन, गम्हरिया (बड़ाकांकड़ा)- 1565 आवेदन/ 229 निष्पादन, ईचागढ़(तिरुलडीह)- 1544 आवेदन/324 निष्पादन, चांडिल (आसनबानी)- 1018 आवेदन/273 निष्पादन, नगर निगम आदित्यपुर (वार्ड )- 289 आवेदन/ 164 निष्पादन, नगर पंचायत सरायकेला (वार्ड )- 146 आवेदन/00 निष्पादन, नगर परिषद कपाली (वार्ड )- 170 आवेदन/00 निष्पादन.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!