‘…सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत खरसवां, कुचाई, गम्हरिया, चांडिल तथा कुकड़ू प्रखंडों में पंचायत स्तरीय शिविर आयोजित
‘आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत आज जिले के खरसवां प्रखंड के बुरुडीह , कुचाई प्रखंड के रुगुडीह, गम्हरिया प्रखंड के ईटागढ़, चांडिल प्रखंड के रुचाप तथा कुकड़ू प्रखंड के ईचाडीह पंचायत में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। पंचायत स्तरीय शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी तथा योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त किया गया वहीं दर्जनों लाभुकों को ऑन-द-स्पॉट सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
गम्हरिया प्रखंड के ईटागढ़ में उपायुक्त एवं चांडिल प्रखंड के रुचाप में माननीय ईचागढ़ विधायक हुईं उपस्थित, विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण
‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत आज 29 नवंबर को गम्हरिया प्रखंड के ईटागढ़ पंचायत में आयोजित पंचायत स्तरीय शिविर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला तथा चांडिल प्रखंड के रुचाप पंचायत में आयोजित शिविर में बतौर मुख्यमंत्री अतिथि ईचागढ़ विधायक सविता महतो उपस्थित होका कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
गम्हरिया प्रखंड के ईटागढ़ में आयोजित पंचायत शिविर को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा अंतिम पायदान में खडे लोगों को लाभान्वित करने के उदेश्य से यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है, उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से विभिन्न विभागों के स्टाल पर भ्रमण कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर आवेदन करने की बात कही. इस क्रम में उपायुक्त ने अपील करते हुए कहा कि पंचायत स्तरीय शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर विभिन्न योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें।
अभियान में महिलाओं की उपस्थिति सराहनीय-सविता महतो
चांडिल प्रखंड के रुचाप पंचायत में आयोजित शिविर को सम्बोधित करते हुए ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने कहा कि राज्य के युवा मुख्यमंत्री द्वारा लगातार तीसरे चरण में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, ताकि सभी योग्य लाभुकों को सरकार की योजनाओं के लाभ से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में महिलाओं की उपस्थिति सराहनीय है, सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण तथा स्वरोजगार हेतु विभिन्न योजनाएँ संचालित कर रही है। आगे उन्होंने कहा कि जिस प्रकार परिवार के विकास में महिलाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है उसी प्रकार समाज एवं राष्ट्र के विकास में महिलाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य एवं शिक्षा की क्षेत्र में विभिन्न सुविधाए प्रदान कर रही है ताकि गांव का विकास हो हर व्यक्ति को अधिकार मिले।
जिले के विभिन्न पंचायत में आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदन तथा निष्पादित मामले
खरसावां (बुरुडीह )-1404 आवेदन/396 निष्पादन
कुचाई (रुगुडीह)- 1183 आवेदन/455 निष्पादन
गम्हरिया (इटागढ़)- 1527 आवेदन/00 निष्पादन
चांडील (रुचाप)- 1348 आवेदन/362 निष्पादन
कुकड़ू (इचाडीह)- 1155 आवेदन/385 निष्पादन
सरायकेला : सोमवारी देवी व माला लोहार को ‘फूलो-झानो आशीर्वाद योजना’ से मिली नई पहचान
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!