पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक पत्र लिखकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ की शिकायत करते हुए उन पर आरोप लगाया है कि वे सदन के सुचारू संचालन में बाधा उत्पन्न का रहे हैं। विधानसभा के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित पत्र में भी यह ज़िक्र है कि राज्यपाल धनखड़ ने कानून की प्रक्रिया में देरी की।
यह लोकतांत्रिक स्वरुप को कमज़ोर कर रहा है
घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बनर्जी ने आरोप लगाया कि राज्यपाल लोगों के बीच स्पीकर की स्थिति को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं, जो लोकतांत्रिक स्वरुप को कमज़ोर कर रहा है और गलत सन्देश भी जा रहा है। ऐसे कई उदाहरण हैं जब किसी राज्य के राज्यपाल ने सत्तारूढ़ दल के साथ मतभेद किए हैं। यह एक दुर्लभ उदाहरण है जब सत्ताधारी दल राज्य के प्रमुख के बीच मतभेदों का प्रभाव राज्य विधानसभा के गलियारों तक पहुंच गया है।
राज्यपाल का अनावश्यक हस्तक्षेप
स्पीकर बनर्जी ने बल्ली नगर पालिका विधेयक का जिक्र किया था, जो विधानसभा में पूर्व बल्ली नगर पालिका के 16 वाडरें को अलग करने के लिए पेश किया गया था जो वर्तमान में हावड़ा नगर निगम के साथ जुड़ा हुआ है। इतना ही नहीं, बिमान बनर्जी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लिखे पत्र का भी उल्लेख कि,या जिसमें उन्होंने सदन के कामकाज से संबंधित मामलों में राज्यपाल के अत्यधिक हस्तक्षेप की शिकायत की थी।
राजनीति के गिरते स्तर का यह जीवंत प्रमाण
वर्त्तमान राजनीति के गिरते स्तर का यह जीवंत प्रमाण है. दुर्भावना से प्रेरित होकर कार्य करने की जैसे देश के अन्दर एक परम्परा ही चल पडी है। दूसरे को नीचा दिखाकर स्वयं को बेहतर साबित करना बचकानी हरकत तो है ही, बल्कि ओछी हरकत भी है। यह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए घातक है। पश्चिम बंगाल में अभी तृणमूल कांग्रेस की सरकार है, जिसे लगातार परेशान करने की कोशिशें की जा रही है। यह दुर्भावना से प्रेरित होकर ही किया जा रहा है। यह सही नहीं है।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!