संविधान के मूल्यों को लेकर लगी पोस्टर प्रदर्शनी
26 नवंबर को संविधान रैली के साथ होगा यात्रा का समापन
26 नवंबर को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में इस दिवस को मनाने और संवैधानिक मूल्यों और वैज्ञानिक सोच के प्रसार के लिए छह दिवसीय विशेष अभियान के तहत आज 23 नवंबर को गम्हारिया क्षेत्र में अवस्थित Arka Jain University कैंपस में आरम्भ युवा मंच, जमशेदपुर, द टिस्को टेक्निकल प्रोबेटिशनर्स एसोसिएशन की अगुआई में भारतीय जन नाट्य संघ (IPTA), साइंस फॉर सोसायटी एवं गांधी शान्ति प्रतिष्ठान के सहयोग से संविधान यात्रा के तहत एक दिन का कार्यक्रम किया गया।
युनिवर्सिटी को संविधान की उद्देशिका भेंट स्वरूप दी गई
सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक इस यात्रा के दौरान घुमंतू पुस्तकालय और पोस्टर प्रदर्शनी लगी। इसमें यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. एस एस रज़ी, डॉ. पी के ठाकुर (Law Department के डीन) डॉ. रचिता दास (Law Department), प्रो श्याम कुमार (mass com.), अमरदीप सामद (NCC) समेत तमाम अन्य प्राध्यापक, कर्मी एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति एवं भागीदारी रही। इस दौरान युनिवर्सिटी को संविधान की उद्देशिका भेंट स्वरूप दी गई।
संविधान ट्री
लोगों ने स्टॉल पर लगी विभिन्न पुस्तकों की देखा और अध्ययन किया। इस दौरान पोस्टर प्रदर्शनी का सभी ने अवलोकन किया।
कार्यक्रम में संविधान ट्री लगाया गया था, जिस पर लोगों ने अपने विचार पत्ते के रूप में डाला। संविधान की प्रस्तावना की प्रति सबको बांटी गई। “हम भारत के लोग” और “We the people of India” अंकित बैज भी सबको दिए गए।
हस्ताक्षर पट एवं पोस्टर प्रदर्शनी
हस्ताक्षर पट
परिसर में देश के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, विज्ञान, संवैधानिक अधिकारों को दर्शाते पोस्टर्स लगाए गए, जिनका अवलोकन संस्थान के फैकल्टी और स्टूडेंट्स ने किया। इस दौरान ख़ास तौर पर हस्ताक्षर पट भी लगाया गया, जिसमें भारत के संविधान को मानने की प्रतिज्ञा करते हुए लोगों ने अपने हस्ताक्षर किए।
उपस्थिति
कार्यक्रम में विशेष रूप से यूनिवर्सिटी परिवार और छात्र-छात्राओं समेत आयोजन समिति के विकास कुमार, अंकुर शाश्वत, अंकित, नीलेश और शशांक शेखर मौजूद रहे।
संविधान का महत्व
ज्ञात हो कि इस यात्रा के द्वारा संविधान के महत्व, इतिहास और विशेषताओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों को लेकर जागरूक करेंगे एवं पांचवीं अनुसूची और पेसा के तहत आदिवासी समुदायों को मिलने वाले विशेष अधिकारों और स्वायत्तता का बोध कराया जायेगा। उल्लेखनीय है कि समाज में वैज्ञानिक मानसिकता के विकास को भारतीय संविधान के मौलिक कर्तव्यों की सूची में शामिल किया गया है। संविधान का अनुच्छेद 51ए(एच) के अनुसार ‘भारत के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य होगा कि वह वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करे’।
यात्रा का उद्देश्य
इस यात्रा का उद्देश्य समाज में विज्ञान और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने और अवैज्ञानिक मान्यताओं, अंधविश्वास, रूढ़िवादी परंपराओं आदि से मुक्ति पाने के लिए जन-जन में चेतना जगाना है।
पहल और सहयोग
आरंभ युवा मंच, जमशेदपुर और द टिस्को टेक्निकल प्रोबेटिशनर्स एसोसिएशन की अगुआई में निकाली जा रही इस यात्रा में सहयोगी की भूमिका में हैं- भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा), सांइस फॉर सोसायटी झारखंड , गांधी शांति प्रतिष्ठान ।
यात्रा के अंतर्गत कार्यक्रम
घूमंतु पुस्तकालय
इसमें हम संविधान और विज्ञान की किताबें, महान व्यक्तियों की जीवनी, बच्चों की कहानियां, कविताएं, आदिवासी इतिहास और आदिवासी नायकों के योगदान से जुड़ी पुस्तकें लेकर जा रहे हैं। बच्चों से इन पुस्तकों की सामग्री पर चर्चा भी की जा रही है।
मोबाइल सिनेमा
भारत के संविधान बनने की प्रक्रिया एवं हमारे मौलिक अधिकारों से जुड़ी फिल्मों की भी प्रदर्शनी होगी । इसके अलावा बच्चों और युवाओं में वैज्ञानिक सोच लैस करने वाली विज्ञान एवं मुद्दे आधारित फिल्मों का भी चित्रण होगा।
पोस्टर प्रदर्शनी
इसमें हम संविधान की प्रस्तावना, मौलिक हक और कर्तव्य, पांचवीं अनुसूची और पेसा आदि से जुड़े पोस्टर लगाएंगे। इसके अलावा हम विज्ञान और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए पोस्टर भी प्रदर्शित किए जा रहे हैं।
संवैधानिक संवाद सत्र
इसमें भारत के संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ और उसमें निहित शब्दों और अर्थों पर बच्चों से बातचीत की जा रही है।
अपील
आयोजन समिति द्वारा संवैधानिक मूल्यों और वैज्ञानिक सोच के प्रसार के लिए चलने वाले इस महत्वपूर्ण अभियान से जुड़ने की लोगों से अपील की गई है
संविधान यात्रा में आगे का विवरण
24 नवंबर’ 2022 (शुक्रवार )- एक्सआईटीई कॉलेज (गम्हरिया )
25 नवंबर’ 2022 ( शनिवार ) काशी साहू कॉलेज, सरायकेला
26 नवंबर’ 2022 ( रविवार ) पब्लिक रैली, जमशेदपुर
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!