नुक्कड़ सभा और वाहन माइकिंग के माध्यम से चलेगा प्रचार अभियान
नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में विगत 24 अगस्त को आयोजित मजदूरों-किसानों के ऐतिहासिक अखिल भारतीय संयुक्त सम्मेलन की घोषणा के अनुसार देश के मजदूरों, किसानों, आम जनता के जीवन और आजीविका के साथ-साथ जनता के लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष, सद्भावपूर्ण जीवन पर केंद्र सरकार की नीतियों के विनाशकारी प्रभावों के खिलाफ चल रहे राष्ट्रव्यापी संयुक्त अभियान के तहत, झारखंड राज्य में भी प्रचार कार्यक्रम जोरों से चल रहे हैं।
संयुक्त किसान मोर्चा, केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं स्वतंत्र फेडरेशनों का संयुक्त मंच , जमशेदपुर की ओर से संजीव श्रीवास्तव(INTUC), अंबुज ठाकुर(AITUC) और विश्वजीत देब (CITU) द्वारा जारी प्रेस-विज्ञप्ति के अनुसार किसान एवं मजदूर संगठनों के देशव्यापी संयुक्त प्रचार अभियान के वर्तमान चरण का समापन 26 से 28 नवंबर तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय महापड़ाव के रूप में प्रत्येक राज्यों के राजभवन सामने में होगा। कोल्हान प्रमंडल स्तर पर भी इन संगठनों की समन्वय समिति द्वारा कार्यकर्ताओं की बैठकें, पर्चा वितरण, पोस्टरिंग, नुक्कड़ सभा, जत्था और पदयात्रा आदि का आयोजन कर सघन जनसंपर्क कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
पूर्वी सिंहभूम जिले में प्रचार अभियान के अंतिम चरण में 21 से 23 नवंबर के दौरान जमशेदपुर में नुक्कड़ सभा और वाहन माइकिंग के माध्यम से प्रचार अभियान चलाया जायेगा.
21 नवंबर को, बारीगोड़ा ,गदड़ा ,गोबिंदपुर, टेल्को ,खरंगाझार , बिरसानगर , बारीडीह , टिनप्लेट , केबल कंपनी, स्टेशन चौक , करंडी चौक , परसुडीह – सरजामदा क्षेत्रों में प्रचार किया जाएगा
जनता बचाओ, देश बचाओ के उद्देश्य से वैकल्पिक नीतियों के रूप में 21 सूत्री मांगों को लेकर अभियान के तहत “चार मजदूर विरोधी लेबर संहिताओं को समाप्त करना, किसानों के लिए वैधानिक एमएसपी सुनिश्चित करना , विनिवेश और एनएमपी के प्रयासों को समाप्त करना, बिजली संशोधन विधेयक एवं राष्ट्रीय शक्षा नीति वापस करना, अनौपचारिक क्षेत्र के कामगार , ठेकेदार कामगार एवं स्कीम वर्करों के लिए कानूनी तथा सामाजिक सुरक्षा , समान काम के लिए समान वेतन, शहरी क्षेत्रों के लिए रोजगार गारंटी तथा मनरेगा की मजबूतीकरण सुनिश्चित करना, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करना,
पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क कम करना, मूल्य वृद्धि पर रोक लगाने के साथ-साथ राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए अमीर और कॉर्पोरेट पर उच्च कर लगाने तथा जन सुविधाओं के क्षेत्रों में सार्वजनिक निवेश में वृद्धि के मांगों को लेकर प्रचार अभियान चलाया जा रहा है।
संयुक्त मंच की ओर से बताया गया कि राजभवन, रांची के सामने,महापड़ाव के तीनों दिन पूरे राज्यों से इन संगठनों के करीब पांच- पांच हजार कार्यकर्ता, भाग लेंगे. प्रतिदिन संगठनों के राष्ट्रीय नेता संबोधित करेंगे।
कोल्हान से प्रतिदिन करीब 400 कार्यकर्ता तीन दिवसीय महापड़ाव में भाग लेंगे.
मांगें
महंगाई पर रोक लगाओ – GST और उत्पाद शुल्क के जरिए लूट बंद करो
सभी के लिए रोजगार, खाद्य सुरक्षा,आवास , स्वास्थ्य, पानी, एवं बिजली सुनिश्चित करो
सब्सिडी में कटौती और कॉरपोरेट को राहत वाली नीति वापस लो
राष्ट्रीय संपदा एवं सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण बंद करो
चार LABOUR CODES सहित कानूनों में कॉरपोरेट्-पक्षीय सभी संशोधन रद्द करो
हर काम का उचित दाम – कानूनी MSP पर कृषि उपज की खरीद सुनिश्चित करो
अति अमीरों और कॉरपोरेट् पर अधिक कर तथा आम जनता को राहत सुनिश्चित करो
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!